कासगंज में पेड़ से टकराई कार, दूल्हे के पिता सहित 3 की मौत
सिढ़पुरा थाना क्षेत्र बाजितपुर गांव के पास सिढ़पुरा-गंजडुंडवारा रोड पर बारात से वापस आ रही इनोवा कार जामुन के पेड़ से टकरा गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. साथ ही दूल्हा, दुल्हन सहित 5 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
कोरोना निगेटिव जांच रिपोर्ट के बाद मिलेगी यूपी में एंट्री, रखें ध्यान
योगी सरकार कोरोना की तीसरी लहर को लेकर अलर्ट मोड पर है. सीएम योगी ने टीम-9 के साथ बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. अब कोरोना प्रभावित राज्यों से यूपी आने वालों के लिए निगेटिव आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट या फिर वैक्सीन की दोनों डोज लगवाए जाने का प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य है.
मायावती ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा-यूपी में जातिगत और धार्मिक माहौल खराब है
मायावती ने कहा कि किसानों की मांगों के संबंध में संसद में केंद्र पर हर तरह का दबाव बनाना जरूरी है. केंद्र सरकार की गलत आर्थिक और अन्य नीतियों की वजह से देश में बढ़ती बेरोजगारी के बीच महंगाई के आसमान छूने से लोगों के सामने काफी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. पत्रकार वार्ता में मायावती ने प्रदेश में खराब कानून-व्यवस्था होने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यूपी में जातिगत और धार्मिक माहौल खराब है.
संजय निषाद का ओवैसी पर निशाना, कहा- यूपी छोड़ हैदराबाद के मुसलमानों की करें चिंता
भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी व निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने ओवैसी और ओमप्रकाश राजभर पर जमकर निशाना साधा. संजय निषाद ने कहा कि यहां ओवैसी की कोई आवश्यकता नहीं है. ओवैसी कुछ नहीं हैं. वो हैदराबाद से आए हैं और हैदराबाद चले जाएंगे. उत्तर प्रदेश के मुसलमानों को उनका हिस्सा कैसे मिलेगा, उसे उत्तर प्रदेश के मुसलमान नेता तय करेंगे.
बरेली से क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
बरेली जिले के बहेड़ी थाना इलाके से क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा की हत्या के आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है. वे पिछले एक साल से फरार चल रहा था. उस पर हत्या के साथ ही उनके परिजनों को पीट-पीटकर घायल कर डकैती का भी आरोप है. बरेली एसटीएफ, पंजाब पुलिस और स्थानीय पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में कुख्यात छज्जू छैमार को गिरफ्तार किया गया.