उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी टॉप 10: पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

यूपी में 30 जून से पहले रोजाना 20 हजार कोरोना टेस्टिंग का लक्ष्य....वेटिंग में चल रहे 8 आईएएस अफसरों को मिली पोस्टिंग...सुशांत सिंह राजपूत का मुंबई में होगा अंतिम संस्कार...UP में कोरोना के 499 नए मामले...सड़क हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत 7 घायल...पढ़ें अब तक की 10 बड़ी खबरें...

यूपी टॉप 10
यूपी टॉप 10

By

Published : Jun 15, 2020, 7:00 AM IST

  • यूपी में 30 जून से पहले रोजाना 20 हजार कोरोना टेस्टिंग का लक्ष्य: प्रमुख सचिव स्वास्थ्य

उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. प्रदेश में रिकवरी प्रतिशत 60.72 है. 30 जून से पहले 20 हजार सैंपल प्रतिदिन टेस्ट करने की क्षमता हासिल करने का लक्ष्य है. ये बातें प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही.

  • लंबे समय से वेटिंग में चल रहे 8 आईएएस अफसरों को मिली पोस्टिंग

उत्तर प्रदेश में कई आईएएस अफसरों को प्रतीक्षारत किया गया था. इस मामले को लेकर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित करने के साथ ही प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन से बात भी की. इसके बाद योगी सरकार ने अब आठ आईएएस अधिकारियों को पोस्टिंग दे दी है.

  • सुशांत सिंह राजपूत का आज मुंबई में होगा अंतिम संस्कार

सुशांत सिंह राजपूत की रविवार सुबह मौत हो गई. उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उनका अंतिम संस्कार आज मुंबई में किया जाएगा.

  • COVID-19: UP में कोरोना के 499 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 13,615

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. रविवार को कोरोना के 499 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 13,165 पर पहुंच गया. अब तक 399 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मृत्यु हुई है.

  • आगरा: मकान मालिक ने चोरी के शक में परिवार को बंधक बनाकर दी अमानवीय यातनाएं

यूपी के आगरा जिले में मकान मालिक की ऐसी हैवानियत सामने आई है, जिसे जानकर आपका दिल दहल जाएगा. मकान मालिक ने चोरी के शक में किराएदार तीन बच्चों और उनके माता-पिता को तीन दिन तक बंधक बनाकर अमानवीय यातनाएं दी. परिवार के सदस्य जान बचाने के लिए गुहार लगाते रहे, लेकिन मकान मालिक का दिल नहीं पसीजा.

  • हरदोई: सड़क हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत 7 घायल, लखनऊ रेफर

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक भीषड़ सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में दुल्हा-दुल्हन समेत सात लोग घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. यहां से हालत गंभीर होने पर इन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया.

  • बहराइचः लायन्स क्लब के सचिव ने रक्तदान कर बचाई चार माह की बच्ची की जान

उत्तर प्रदेश के बहराइच में चार माह की बच्ची को लायन्स क्लब के सचिव राजेश अग्रवाल ने ए-निगेटिव ब्लड ग्रुप का रक्तदान कर उसकी जान बचाई. इस नेक कार्य के लिए रक्तकोष इकाई ने राजेश अग्रवाल को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया.

  • प्रयागराज: 'इंटरनेशनल गूगल प्रतियोगिता' में कार्तिक अग्रवाल ने दर्ज किया पहला स्थान

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज निवासी कार्तिक अग्रवाल ने 'इंटरनेशनल गूगल प्रतियोगिता' में पहला स्थान हासिल किया है. कार्तिक को गूगल कंपनी की तरफ से लगभग ढाई लाख रुपये का इनाम और गूगल किट से सम्मानित किया गया है.

  • कानपुर: कोरोना का कहर जारी, 15 नए मामले आए सामने, 2 की मौत

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में रविवार को कोरोना संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 707 हो गई है. वहीं कोरोना संक्रमित 2 लोगों की मौत भी हो गई.

  • यूपी में IAS अधिकारियों के तबादले, महेश कुमार गुप्ता बने राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव

सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार ने रविवार को आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण किए. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अपर मुख्य सचिव रहे हेमंत राव को अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन, पिछड़ा वर्ग कल्याण और दिव्यांगजन सशक्तीकरण के पद पर भेजा गया है, जबकि महेश कुमार गुप्ता राजभवन भेजा गया है. इन्हें राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details