लखनऊ. अगर आपको पैसों की जरूरत है और आप लोन लेना चाह रहे हैं तो लोन लेने से पहले आपको लोन के बारे में सारी जानकारी इकट्ठा कर लेनी चाहिए. लोन लेने से पहले आपको संबंधित संस्थान व व्यक्ति के बारे में पूरी पड़ताल करनी चाहिए. इन दिनों सोशल मीडिया पर कम ब्याज दर पर लोन देने के नाम पर ठगी करने वाले लोग सक्रिय हैं. यूपी एसटीएफ (UP STF) ने सस्ती दरों पर ब्याज देने के नाम पर ठगी करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से लोन के संबंध में फर्जी दस्तावेज व लैपटॉप, चेक बुक, फोन बरामद किया गया है.
सस्ता लोन देने के नाम पर ठगी करने वाले पांच गिरफ्तार
यूपी एसटीएफ (UP STF) की टीम ने आरोपी शिव कुमार, मनीष, रोहित, अश्वनी और विक्रम को आगरा से गिरफ्तार किया है. एसटीएफ की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि सभी आरोपी पहले सोशल मीडिया व वेबसाइट के माध्यम से लोगों को सस्ती दर पर लोन देने का लालच देते थे
यूपी एसटीएफ (UP STF) की टीम ने आरोपी शिव कुमार, मनीष, रोहित, अश्वनी और विक्रम को आगरा से गिरफ्तार किया है. एसटीएफ की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि सभी आरोपी पहले सोशल मीडिया व वेबसाइट के माध्यम से लोगों को सस्ती दर पर लोन देने का लालच देते थे. जिसके बाद यह लोन देने से पहले जीएसटी लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस, रजिस्ट्रेशन की बात करते हुए पैसा अपने खाते में मंगा लेते थे. इस तरह से एक मोटी रकम यह लोन देने के नाम पर इकट्ठा कर लेते थे और जब पैसे खाते में ट्रांसफर हो जाते थे तो अपना फोन बंद कर देते थे. लोगों को विश्वास में लेने के लिए कई बार यह आरोपी फर्जी दस्तावेज भी तैयार करते थे.
यह भी पढ़ें : फरार IPS मणिलाल पाटीदार के परिवार की बढ़ीं मुश्किलें, लखनऊ में ED करेगी पूछताछ