उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

राज्य कर्मचारी महासंघ ने डिप्टी सीएम से की ऑनलाइन मीटिंग, रखी ये मांगें

By

Published : Jun 7, 2021, 6:41 AM IST

उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ ने डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा से ऑनलाइन मीटिंग की. इस दौरान महासंघ ने मृतक कर्मचारियों के आश्रितों के लिए मदद की मांग की.

Deputy Chief Minister Dinesh Sharma
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ऑनलाइन मीटिंग.

लखनऊ :सरकारी ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले कर्मचारियों के आश्रितों की आर्थिक स्थिति दयनीय हालात में है. वे लोग सरकार की सहायता को मोहताज हैं. उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ ने ऑनलाइन मीटिंग के जरिए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को मृतक आश्रितों की समस्याओं से अवगत कराया है.

दरअसल, उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर में ड्यूटी के दौरान राज्य कर्मचारियों की बड़ी संख्या में मौतें हुई हैं. मगर प्रदेश सरकार की तरफ से अभी तक इन कर्मचारियों की सहायता के लिए मुआवजा नहीं दिया गया है. मृतक आश्रितों को सरकार की तरफ से आर्थिक मदद न मिलने से उन्हें खाने-पीने के लिए भी दूसरों की दया पर मोहताज होना पड़ रहा है. मृतक कर्मचारियों के परिजनों की दयनीय हालात है. इंदिरा भवन जवाहर भवन कर्मचारी महासंघ ने डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा से ऑनलाइन मीटिंग के जरिए इन परिवार वालों के हालातों से अवगत कराया.

डिप्टी सीएम ने कर्मचारी महासंघ को दिया आश्वासन
जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सतीश पांडे ने बताया कि ऑनलाइन मीटिंग के जरिए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को कर्मचारियों की कई समस्याओं से अवगत कराया गया है, जिसमें कोरोना से मरने वाले कर्मचारियों के परिजनों की दयनीय हालात, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों, पुरानी पेंशन बहाली और अनुदेशक शिक्षकों के मानदेय की समस्याएं शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें:यूपी STF ने हवाला के लाखों रुपये लूटकर फरार लुटेरे को मुंबई से दबोचा

महामंत्री सुशील कुमार बच्चा ने मृतक आश्रितों को जल्द से जल्द आर्थिक मुआवजे की मांग की है. उन्होंने बताया कि इन समस्याओं को डिप्टी सीएम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details