लखनऊ : राजधानी में आज 72वें गणतंत्र दिवस को लेकर काफी उत्साह का माहौल है. विधानसभा के बाहर आज राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने तिरंगा फहराया. जिसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद प्रबंध किए गए हैं. वहीं पूरी विधानसभा को तिरंगे से विशेष रूप से सजाया गया है. हालांकि इस बार खराब मौसम के चलते दृश्यता काफी कम है. इससे कार्यक्रम में आए सुरक्षाकर्मियों और लोगों को भी दिक्कत हो रही है. विधानसभा के बाहर चारों तरफ बैरिकेट लगाकर सुरक्षा की त्रिस्तरीय घेरा बनाया गया है. वहीं कड़ाके की ठंड के बीच लोग पहुंच चुके हैं. इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में यूपी विशेष सुरक्षा बल की एक टुकड़ी को भी शामिल किया गया है.
पहली बार गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होगा UP विशेष सुरक्षा बल - यूपी के विशेष सुरक्षा बल के गठन
लखनऊ में 72वें गणतंत्र दिवस को लेकर काफी उत्साह का माहौल है. वहीं कड़ाके की ठंड में लोगों का उत्साह कम नहीं है. खास बात यह है कि इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में यूपी विशेष सुरक्षा बल की एक टुकड़ी को भी शामिल किया गया है.
खराब मौसम के बीच मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस
72वें गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद प्रबंध किए गए हैं. 9:30 बजे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने ध्वजारोहण किया. लखनऊ में आज सुबह से ही मौसम काफी धुंध भरा है. आज सुबह कोहरे की चादर में विधानसभा घिरा हुआ था. वहीं समय के साथ कोहरा धीरे-धीरे कम हुआ लेकिन अभी भी दृश्यता काफी कम है.
पहली बार गणतंत्र दिवस में शामिल होगी UPSSF
उत्तर प्रदेश में पिछले साल जून में यूपी के विशेष सुरक्षा बल के गठन को मंजूरी दी गई थी. इस विशेष सुरक्षा बल को लेकर यह भी चर्चा थी कि यह बिना वारंट के ही किसी की गिरफ्तारी कर सकती हैं. वहीं इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर विशेष सुरक्षा बल की एक टुकड़ी को शामिल किया जा रहा है.