उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पॉलिटेक्निक कॉलेजों में दाखिले के लिए 6 जून से होगी प्रवेश परीक्षा, जानिए संभावित कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन जून में किया जाएगा. संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत यह प्रवेश परीक्षा 6 से 12 जून के बीच कराई जाएगी. आवेदन की प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू हो सकती है.

etv bharat
पॉलिटेक्निक कॉलेजों में दाखिले के लिए 6 जून से होगी प्रवेश परीक्षा

By

Published : Feb 13, 2022, 2:07 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन जून में किया जाएगा. संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत यह प्रवेश परीक्षा 6 से 12 जून के बीच कराई जाएगी. आवेदन की प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू हो सकती है. परिषद की ओर से प्रस्तावित कार्यक्रम एनआईसी दिल्ली को भेज दिया गया है. वहां से हरी झंडी मिलने के बाद कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा होगी. वहीं Jeecup.admissions.nic.in के जरिए आवेदन फॉर्म भरे जा सकेंगे. इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से उत्तर प्रदेश के करीब 14 सौ पॉलिटेक्निक संस्थानों में संचालित इंजीनियरिंग, फार्मेसी समेत अन्य डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में दाखिला लिया जाएगा.

यह है संभावित कार्यक्रम-

15 फरवरी से 17 अप्रैल तक आवेदन होगा. 18 से 22 अप्रैल तक आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. 29 मई को प्रवेश पत्र जारी होगा. इसके बाद 17 जून को परिणाम जारी होगा. वहीं 20 जून से 15 अगस्त तक काउन्सलिंग कराई जाएगी और 13 जून को आंसर-की जारी होगी.

यह भी पढ़ें-10-12वीं की ऑफलाइन बोर्ड परीक्षा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका

सीटों की संख्या हुई कम-

इस बार लखनऊ के दो पॉलीटेक्निक संस्थानों समेत प्रदेश की 19 सहायता प्राप्त पॉलीटेक्निक संस्थानों की दूसरी पाली में प्रवेश नहीं लिए जाएंगे. इस तरह से प्रदेश भर में पॉलीटेक्निक की लगभग पांच हजार सीटें कम हो जाएंगी. इसे ध्यान में रखते हुए परिषद ने निर्णय लिया है कि प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को ज्यादा मशक्कत न करनी पड़े. इसलिए इस बार उपलब्ध पॉलीटेक्निक की कुल 1.57 लाख सीटों के सापेक्ष 10 फीसद सीटें बढ़ाई जाएंगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details