उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री योगी की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी ने गोली मारकर किया सुसाइड

सीएम की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी ने किया सुसाइड. शेष कुमार नामक पुलिस कर्मी ने खुद को गोली से उड़ाया. राजधानी लखनऊ के महानगर थाना क्षेत्र के राजकीय कॉलोनी की घटना.

पुलिस कर्मी ने गोली मारकर किया सुसाइड
पुलिस कर्मी ने गोली मारकर किया सुसाइड

By

Published : Nov 20, 2021, 5:08 PM IST

लखनऊ :राजधानी लखनऊ में एक तरफ जहां प्रधानमंत्री, गृहमंत्री शनिवार को डीजी-कांफ्रेंस में शामिल हो रहे हैं. वहीं दूसरी ओर महानगर इलाके में एक पुलिस कर्मी ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. यह सिपाही किसी थाना पर नहीं बल्कि सीएम की सुरक्षा में तैनात था. लेकिन इस सिपाही ने आखिर खुद को गोली क्यों मारी, इसका जवाब किसी के पास नहीं है. पुलिस अधिकारी भी इस मामले पर कुछ भी बोल नहीं रहे हैं, सभी चुप्पी साधे हुए हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक सिपाही की पहचान शेष कुमार गोंडा निवासी के रूप में हुई है. यह मृतक पुलिसकर्मी सीएम योगी की सुरक्षा में तैनात था. इस पुलिस कर्मी को दारोगा भर्ती को लेकर रविवार को गोरखपुर में परीक्षा देनी थी. मृतक के साथ उसके सरकारी आवास पर उसका भतीजा भी निवास करता था. मृतक अपने पिता की जगह पर नौकरी पाया था. यह 2012 बैच का पुलिस कर्मी था. मृतक सिपाही मूलरूप से गोंडा जिले का रहने वाला था. इसकी उम्र लगभग 29 साल थी. पुलिस को मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है. इसके कारण पुलिस भी इस मामले को संदिग्ध मान कर जांच करने में जुटी हुई है. मृतक बीती रात ही ड्यूटी से आया हुआ था.

इसे भी पढ़ें-प्रियंका के बाद वरुण गांधी ने PM मोदी को लिखा पत्र, किसानों की मांगें मानने और गृह राज्यमंत्री पर कार्रवाई की मांग की

सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक, मृतक शेष कुमार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का करीबी था. उसकी अगले माह में शादी होने वाली थी. मृतक महानगर राजकीय बादशाह नगर कॉलोनी में L- 9/6 में निवास करता था. मृतक बीती रात को अपने भतीजे के साथ कमरे में मौजूद था. लेकिन इस मामले पर पुलिस ने मीडिया से बात करने से साफ इंकार किया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच करने की बात कहती हुई नजर आ रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details