लखनऊ :राजधानी लखनऊ में एक तरफ जहां प्रधानमंत्री, गृहमंत्री शनिवार को डीजी-कांफ्रेंस में शामिल हो रहे हैं. वहीं दूसरी ओर महानगर इलाके में एक पुलिस कर्मी ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. यह सिपाही किसी थाना पर नहीं बल्कि सीएम की सुरक्षा में तैनात था. लेकिन इस सिपाही ने आखिर खुद को गोली क्यों मारी, इसका जवाब किसी के पास नहीं है. पुलिस अधिकारी भी इस मामले पर कुछ भी बोल नहीं रहे हैं, सभी चुप्पी साधे हुए हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक सिपाही की पहचान शेष कुमार गोंडा निवासी के रूप में हुई है. यह मृतक पुलिसकर्मी सीएम योगी की सुरक्षा में तैनात था. इस पुलिस कर्मी को दारोगा भर्ती को लेकर रविवार को गोरखपुर में परीक्षा देनी थी. मृतक के साथ उसके सरकारी आवास पर उसका भतीजा भी निवास करता था. मृतक अपने पिता की जगह पर नौकरी पाया था. यह 2012 बैच का पुलिस कर्मी था. मृतक सिपाही मूलरूप से गोंडा जिले का रहने वाला था. इसकी उम्र लगभग 29 साल थी. पुलिस को मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है. इसके कारण पुलिस भी इस मामले को संदिग्ध मान कर जांच करने में जुटी हुई है. मृतक बीती रात ही ड्यूटी से आया हुआ था.