लखनऊ : इंटरनेट ने दुनिया को भले ही आपके मोबाइल में समेट कर रख दिया हो, लेकिन हाथ में आई यह दुनिया खतरनाक भी हो चली है. दुनिया के किसी भी कोने में बैठा साइबर अपराधी आपकी जरा सी लापरवाही आपके लिए खतरा बन सकती है. मंगलवार को यूपी पुलिस के डीजीपी ने बच्चों को साइबर अपराधियों से सचेत रहने के लिए जागरूक किया.
यूपी पुलिस ने मनाया सेफर इंटरनेट डे, बच्चों को किया जागरूक - op singh
4 फरवरी को दुनिया भर में सेफर इंटरनेट डे मनाया जाता है. ऐसे में उत्तर प्रदेश पुलिस ने साइबर अपराधियों से बचने के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया. इसमें लखनऊ के सैकड़ों छात्रों ने शिरकत की.
उत्तर प्रदेश पुलिस ने सेफर इंटरनेट डे पर मंगलवार स्कूली छात्रों के साथ जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की. सैकड़ों छात्रों ने डीजीपी ओपी सिंह की अगुवाई में इस जागरूकता कार्यक्रम में शिरकत की. इस कार्यक्रम में भाग लेने आए बच्चों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम हम को सचेत करते हैं और साइबर के दुनिया में सामने आ रहे खतरों से बचने के तरीके भी बताते हैं.
जागरूकता कार्यक्रम में डीजीपी ओपी सिंह ने जागरूकता रैली को झंडा दिखाकर रवाना किया. डीजीपी ने कहा कि आज वूमेन पावर लाइन महिलाओं ,बच्चों की सुरक्षा पर बड़े काम कर रही है. वहीं लोग आजकल साइबर अपराधियों के शिकार बना रहे हैं. लिहाजा अब हमने अपने बच्चों को सतर्क करने का बीड़ा उठाया है, क्योंकि साइबर अपराधी को पकड़ने से ज्यादा जागरूक रह कर रोका जा सकता है.