लखनऊ:यूपी मेंनिकाय चुनाव (UP Municipal Elections ) के नामांकन के पहले दिन कोई नामांकन नहीं हुआ. नामांकन के पहले दिन 65 लोगों ने अलग निकाय क्षेत्र से लिए पार्षद के नामांकन फार्म लिये. महापौर के लिए तीन लोगों पहले दिन नॉमिनेशन फार्म लिये. निकाय चुनाव को लेकर मंगलवार (11 अप्रैल) को नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई. राजधानी लखनऊ में सुबह 11:00 बजे नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई.
उम्मीदवारों की सुविधा के लिए राजधानी लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में नामांकन केंद्र बनाए गए हैं. सभी केंद्रों पर पार्षद द्वारा नामांकन के लिए फॉर्म लिया जा सकता है. मेयर पद के नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट में नामांकन केंद्र बनाया गया है. नामांकन के पहले दिन राजधानी लखनऊ में किसी भी पद के लिए नामांकन नहीं हुआ. हालांकि, पहले दिन 65 लोगों ने अलग-अलग निकाय क्षेत्रों से पार्षद पद के लिए नामांकन फॉर्म लिये. वहीं तीन लोगों ने महापौर के पद के लिए नामांकन फॉर्म प्राप्त किये.
इन लोगों ने महापौर पद के लिए फार्म:अलीगंज निवासी स्मिता शुक्ला ने महापौर पद के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के लिए नॉमिनेशन फार्म लिया. सीतापुर रोड निवासी नलिनी खन्ना ने नैतिक पार्टी से नॉमिनेशन फार्म लिया. गोमती नगर विराम खंड निवासी ज्योत्सना श्रीवास्तव ने महापौर पद के लिए नॉमिनेशन फार्म लिया. ज्योत्सना ने फार्म लेते समय बीजेपी का जिक्र किया गया.
सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया: निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू की गई. नामांकन केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जा रही है. वहीं पहले ही दिन सभी नामांकन केंद्र पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. सुरक्षा के मद्देनज़र नामांकन केंद्रों से 200 मीटर की दूरी पर बैरिकेडिंग लगाई गई. बैरिकेडिंग के अंदर वाहनों के प्रवेश को वर्जित किया गया है. पहले दिन नामांकन केंद्रों पर पुलिस मुस्तैद नजर आयी.
ये भी पढ़ें- निकाय चुनाव में उपद्रवियों पर रहेगी नजर, स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने कहा, 110 कंपनी पीएसी, 49,152 होमगार्ड जवान होंगे तैनात