उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश-प्रियंका आपदा में कर रहे घटिया राजनीति: सिद्धार्थनाथ सिंह

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और भाजपा प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को महामारी के दौर में सरकार संग मिलकर जनता की सेवा करनी चाहिए.

सिद्धार्थनाथ सिंह
सिद्धार्थनाथ सिंह

By

Published : May 22, 2021, 12:38 AM IST

लखनऊः योगी सरकार के मंत्री और सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर आपदा के वक्त में भी घटिया राजनीति करने का आरोप लगाया है.

दोनों नेताओं पर जमकर बरसे योगी के मंत्री
राज्य सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि सपा मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सरकार द्वारा कराए जा रहे वैक्सीनेशन को लेकर लगातार गलत बयानबाजी कर रहें है. ब्लैक फंगस के इलाज को लेकर भी वह भ्रम फैला रहे हैं. जबकि प्रियंका गांधी वाड्रा कोरोना से लोगों को कैसे बचाया जाए, इसके सुझावों वाले पत्र लिखकर, राजनीति में अपनी खोई हुई जमीन पाने का प्रयास कर रहीं हैं. सिद्धार्थनाथ सिंह ने सपा और कांग्रेस के इन नेताओं को सलाह दी है कि इस आपदा के वक्त में प्रदेश सरकार के साथ मिलकर उन्हें जनता की सेवा करनी चाहिए न कि घटिया राजनीति.

जनता को भ्रमित करने वाले बयान दे रहे हैं सपा मुखिया
अखिलेश यादव के सत्ता में आने पर वर्ष 2022 में सभी को फ्री में वैक्सीन लगवाने और प्रदेश में ब्लैक फंगस के इलाज में अव्यवस्थाएं छुपाए नहीं छुप रही हैं, वाले बयान पर सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव वैक्सीनेशन को लेकर लगातार झूठे और जनता को भ्रमित करने वाले वाले बयान दे रहे हैं. पहले तो अखिलेश ने वैक्सीन को भाजपा की वैक्सीन बताया और इसके बारे में दुष्प्रचार किया. फिर उन्होंने वैक्सीनेशन के लिए नीति की बात की. इसके बाद उन्होंने वैक्सीन मुफ्त लगाने की बात कही. अब वह कह रहें है कि सत्ता में आने पर वह वर्ष 2022 में सभी को फ्री में वैक्सीन लगवाएंगे. सिद्धार्थनाथ सिंह कहते हैं, वास्तव में अखिलेश यादव सत्ता के सपने में इतने अंधे हो गए हैं कि योगी सरकार प्रदेश में लोगों को जो फ्री में वैक्सीन लगवा रही है, वह भी नहीं देख पा रहे हैं. अखिलेश यादव को आंखें खोलकर देखना चाहिए. राज्य में 45 वर्ष से ऊपर का वैक्सीनेशन केंद्र सरकार की तरफ से मुफ्त में कराया जा रहा है. प्रदेश सरकार की ही तरफ से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को फ्री में वैक्सीन लगाई जा रही है. इस व्यवस्था के तहत अब तक यूपी में अब तक वैक्सीन की एक करोड़ 58 लाख 41 हजार 256 डोज लोगों को फ्री में लगाई जा चुकी हैं. उसमें आठ लाख 52 हजार 238 डोज 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को लगाई गई हैं.

इसे भी पढ़ेंः कोराना पाॅजिटिव निकले जिलानी, इंटरनल ब्लीडिंग ज़्यादा होने के चलते शुरू हुई सर्जरी

प्रियंका गांधी पर पलटवार
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कोरोना से प्रभावित मध्यम वर्ग के लिए राहत की घोषणा करने के साथ ही बिजली दर कम करने, निजी अस्पतालों व स्कूलों में खर्च निर्धारण और उन्हें राहत पैकेज देने, व्यापारियों को कर में छूट देने समेत कई सुझाव दिए हैं. प्रियंका के इन सुझावों को सिद्धार्थनाथ सिंह ने हथकंडा बताया है. उन्होंने प्रियंका गांधी से सवाल पूछा है कि कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी क्या ऐसा ही पत्र लिखा है. अगर नहीं तो क्यों ? सिद्धार्थनाथ सिंह ने यह सवाल भी पूछा है कि कांग्रेस ने अपने 50 साल के शासन में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए क्या किया ? प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश की बजाय उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी सवाल पूछना चाहिए जहां उनकी सरकार है कि आखिरकार अब तक उन्होंने आपदा से बचाव को लेकर क्या कुछ किया है. यह यूपी के लोगों को बताएं और बार -बार पत्र लिखकर राजनीति में अपनी खोई हुई जमीन पाने का प्रयास न करें. राजनीति करनी है तो घर से बाहर आकर जनता की सेवा करना भी सीखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details