लखनऊ: प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने कहा कि सीएम योगी सरकार प्रदेश के हर वर्ग किसान, युवा, महिलाओं, बालिकाओं, गरीबों, मजदूरों, अल्पसंख्यकों, अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ों व छात्र छात्राओं आदि का ध्यान रख रही है. प्रदेश सरकार सभी के लिए योजनाएं कार्यक्रम लागू करते हुए विकास कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम लागू करते हुए प्रदेश के निराश्रित, अशक्त, बेसहारा सामाजिक कारणों से पीड़ित वृद्धजनों के लिए भरण पोषण कर रही है. इसके लिए सभी जनपदों में पीपीपी मॉडल पर 150 क्षमता के वृद्धाश्रमों का संचालन किया जा रहा है.
प्रदेश सरकार निराश्रित वृद्धों का कर रही है भरण पोषण: मंत्री रमापति शास्त्री
यूपी के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के लोगों का ध्यान रख रही है. उन्होंने कहा कि देश सरकार वरिष्ठ नागरिकों और निराश्रित वृद्धों का भरण पोषण कर रही है. इसके लिए 150 क्षमता के वृद्धाश्रमों का संचालन किया जा रहा है.
वृद्धजनों को मिल रही सुविधाएं
इस दौरान समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने बताया कि प्रदेश के सभी जनपदों में संचालित इन वृद्धा आश्रम में रह रहे वृद्धजनों को सम्मान व आदर मिल रहा है. इसके साथ साथ सरकार निशुल्क आवास, भोजन, वस्त्र, औषधि, मनोरंजन के साधन सहित स्वच्छ पेयजल आदि की सुविधा भी प्रदान कर रही है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक वृद्ध आश्रम में 150 से अधिक बेड, बिस्तर, चादर ओढ़ने के लिए कंबल आदि की व्यवस्था की गई है. यहां रह रहे हैं बुजुर्गों को चाय, नाश्ता, संतुलित भोजन आदि भी समय पर दिया जा रहा है.
समय-समय पर होती है जांच
उन्होंने बताया कि वृद्ध आश्रमों में वृद्धों की समय-समय पर चिकित्सीय जांच कराते हुए उनको दवा भी उपलब्ध कराई जाती है. प्रदेश सरकार वृद्धों की सेवा के साथ-साथ उन्हें वृद्धा पेंशन भी प्रदान कर रही हैं. इसी तरह वर्ष 2017-18 में 5711, वर्ष 2018-19 में 5410 व वर्ष 2019-20 में 5961 में वृद्धजनों को लाभान्वित किया गया है. इस वर्ष वृद्ध आश्रम में रह रहे 4527 वृद्धजनों को लाभान्वित किया गया.