उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Board : वर्ष 2021 के परीक्षार्थियों को अंक सुधारने का एक और मौका, जानिए कैसे दे सकते हैं परीक्षा

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने यूपी बोर्ड 2021 के 10वीं और 12वीं के छात्रों को अंक सुधारने का एक और मौका दिया है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 की परीक्षा के अंक सुधार के लिए जो परीक्षार्थी वर्ष 2022 की परीक्षा में सम्मिलित होंगे, उनका परीक्षा वर्ष 2021 का माना जाएगा.

माध्यमिक शिक्षा परिषद
माध्यमिक शिक्षा परिषद

By

Published : Nov 13, 2021, 8:39 PM IST

लखनऊः उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने शनिवार को यूपी बोर्ड 2021 के 10वीं और 12वीं के छात्रों को अंक सुधारने का एक और मौका दिया. उन्होंने बताया कि कक्षा-10 एवं कक्षा-12 के संस्थागत एवं व्यक्तिगत छात्र-छात्राओं एवं कक्षा-9 एवं कक्षा-11 के छात्र-छात्राओं के अग्रिम पंजीकरण के लिए आवेदन करने की तिथि को 20 नवंबर रात 12 बजे तक बढ़ा दिया गया है.

बताया कि प्रदेश सरकार ने छात्र हित में एक अहम निर्णय लिया है. इसके तहत, वर्ष 2021 की 18 सितंबर से 06 अक्टूबर 2021 के बीच हुई अंक सुधार परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को छोड़कर सभी प्रोन्नत श्रेणियों के समस्त छात्रों को इसका लाभ मिलेगा.

उन्हें एक बार वर्ष 2022 की परीक्षा में निःशुल्क बैठने का अवसर दिया गया है.

इसे भी पढ़ेःUP Board Exam 2021: 10वीं और 12वीं के बच्चों को अंक देने के लिए दिए गए ये फार्मूले


बताया कि वर्ष 2021 की परीक्षा के अंक सुधार के लिए जो परीक्षार्थी वर्ष 2022 की परीक्षा में सम्मिलित होंगे, उनका परीक्षा वर्ष 2021 का माना जाएगा. उन्हें उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र सह अंकपत्र वर्ष 2021 का ही प्रदान किया जाएगा. वर्ष 2021 के जो परीक्षार्थी अंक सुधार के लिए वर्ष 2022 की परीक्षा में सम्मिलित होंगे उनके आवेदन निःशुल्क लिए जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वर्ष 2021 के जो परीक्षार्थी अंक सुधार के लिए वर्ष 2022 की परीक्षा में सम्मिलित होंगे, उनके अतिरिक्त अन्य शेष समस्त परीक्षार्थियों के परीक्षा आवेदन के लिए शुल्क देना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details