उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के ऐतिहासिक काम को जन-जन तक पहुंचाएगी भाजपा

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 ए को हटाने के बाद बीजेपी लोगों को बताएगी कि उसने अपने संकल्प पत्र में किए गए वादे को पूरा किया है. बीजेपी नेतृत्व की कोशिश है कि इस पूरे मुद्दे को सकारात्मक तरीके से आमजन के बीच में ले जाया जाए.

By

Published : Aug 10, 2019, 10:22 AM IST

Updated : Aug 10, 2019, 11:37 AM IST

ईटीवी भारत से बातचीत करते बीजेपी प्रवक्ता.

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव के अपने संकल्प पत्र में अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाने का हमेशा वादा किया. अब नरेंद्र मोदी सरकार ने इसे हटा कर ऐतिहासिक काम किया है. एक पूरी रणनीति बनाकर बीजेपी नेतृत्व ने इसे जन-जन को बताकर सबको पार्टी से जोड़ने की बात कही है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते बीजेपी प्रवक्ता.

राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश-

  • जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए के हटने के बाद लोग काफी उत्साहित हैं.
  • लोगों का मानना है कि बीजेपी नेतृत्व ने एक बड़ा और ऐतिहासिक काम किया है.
  • अब बीजेपी नेतृत्व लोगों के बीच जाएगा और अपना वादा पूरा करने की बात लोगों को बताएगा.

यह भी पढ़ें: अनुच्छेद 370 हटाकर मोदी सरकार ने देशवासियों के सपने को किया साकार: स्वतंत्र देव

निश्चित रूप से हमारे एजेंडे में अनुच्छेद 370 और 35 A शामिल था. चुनाव घोषणा पत्र में हमेशा हमने इस विषय को शामिल किए रखा. कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का वादा हमने पूरा किया और निश्चित रूप से इसको लेकर आमजन के बीच खुशी का माहौल है. पार्टी ने इस विषय को लेकर गंभीरता से लोगों के बीच जाने का फैसला किया है और हम अब इस विषय को बूथ स्तर तक ले जाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं.
-मनीष शुक्ला, प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा

हमने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया है. डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने इसके लिए बलिदान दिया था. एक संविधान, एक निशान और एक प्रधान की उन्होंने बात कही थी. आज हम देश को बताना चाह रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी का जो कमिटमेंट था, वह हमने पूरा किया और इस विषय को हम हर किसी तक ले जाना चाहते हैं.
-नरेंद्र सिंह राणा, प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा

Last Updated : Aug 10, 2019, 11:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details