उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

यूपी के बेसिक शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल, कई जिलों को मिले नए बीएसए

By

Published : Oct 7, 2021, 10:37 PM IST

यूपी के बेसिक शिक्षा विभाग (Basic Education Department of UP) में गुरुवार देर शाम बड़ा फेरबदल किया गया. यहां जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में कार्यरत वरिष्ठ प्रवक्ताओं के तबादले किए गए. यह तबादले तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं.

यूपी में शिक्षा अधिकारियों का तबादला
यूपी में शिक्षा अधिकारियों का तबादला

लखनऊ: यूपी के बेसिक शिक्षा विभाग (Basic Education Department of UP) में गुरुवार देर शाम बड़ा फेरबदल किया गया. यहां जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में कार्यरत वरिष्ठ प्रवक्ताओं के तबादले किए गए. यह तबादले तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं. बता दें, अभी कुछ दिन पहले ही प्रदेश में बड़े स्तर पर बेसिक शिक्षा विभाग में अधिकारियों के तबादले किए गए थे. इसको लेकर कई सवाल भी खड़े हुए थे. ऐसे में अब अचानक इन तबादलों की घोषणा की गई है.




राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ में विशेषज्ञ के पद पर कार्यरत संगीता सिंह को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कन्नौज के पद पर तैनात किया गया है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हमीरपुर सतीश कुमार को अब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आगरा के पद की जिम्मेदारी दी गई है. मध्यान भोजन प्राधिकरण लखनऊ में सहायक उपनिरीक्षक के पद पर तैनात देवेंद्र कुमार पांडेय अब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सिद्धार्थनगर के पद की जिम्मेदारी संभालेंगे. वहीं, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बाराबंकी में वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर तैनात दीपिका चतुर्वेदी को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संभल के पद पर तैनात किया गया है. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ के वरिष्ठ प्रवक्ता अजय कुमार सिंह को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संभल के पद पर तैनात किया गया था. उनके स्थानांतरण को निरस्त कर दिया गया है.




जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कानपुर देहात के वरिष्ठ प्रवक्ता दिनेश कुमार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतकबीरनगर के पद पर भेजा गया है. शिक्षा निदेशक बेसिक के शिविर कार्यालय से संबद्ध वीरपाल सिंह को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हाथरस में वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर भेजा गया है. शिक्षा निदेशक बेसिक के शिविर कार्यालय से संबंध अमित कुमार सिंह को सहायक उप निदेशक मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है. शिक्षा निदेशक बेसिक के शिविर कार्यालय से संबद्ध डीके शर्मा को वरिष्ठ प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कानपुर देहात के पद पर तैनात किया गया है. सिद्धार्थनगर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र सिंह को अब उप सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के पद पर तैनात किया गया है.

इसे भी पढ़ें-Lakhimpur Kheri Case: 2 गिरफ्तार, केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे से पुलिस करेगी पूछताछ




राकेश श्रीवास्तव को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर में वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर तैनाती दी गई है. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायबरेली में तैनात वरिष्ठ प्रवक्ता जय प्रताप सिंह को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोंडा के पद पर तैनात किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details