लखनऊ:दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में बुधवार को पहले दो चरणों के चुनाव के लिए टिकटों की सूची को अंतिम रूप दे दिया गया है. 120 के करीब टिकट फाइनल किए जा चुके हैं.
इनमें करीब 18 से 20 विधायकों के टिकट काटे जाने की बात सामने आ रही है. भाजपा टिकटों की पहली सूची 15 जनवरी के बाद जारी करेगी. गौरतलब है कि पहले दो चरणों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की करीब 120 सीटों पर चुनाव होगा. पश्चिमी उत्तर प्रदेश का गणित इस बार भारतीय जनता पार्टी के लिए खासा जटिल है.
पश्चिम में इस बार किसान आंदोलन का प्रभाव तो है ही, साथ ही रालोद और समाजवादी पार्टी के बीच का गठबंधन भी बहुसंख्यक जाट वोटों के भाजपा में जाने न जाने का निर्णय करेगा. बताया जाता है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जाट-मुस्लिम गठजोड़ अगर समाजवादी पार्टी के खेमे की ओर गया तो निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी को वहां नुकसान उठाना पड़ेगा.
यह दीगर बात है कि अगर भाजपा टिकटों के वितरण के जरिए जाट बिरादरी को संतुष्ट कर सकी तो बाकी वर्गों के बीच का वोट भाजपा को मिलाकर एक बार फिर से जीत दिला सकता है. ऐसे में पश्चिम की करीब 120 सीटों पर टिकटों का वितरण बहुत महत्वपूर्ण होने जा रहा है. इसे लेकर दिल्ली में पिछले दो दिन से लगातार मंथन जारी है.