उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः आलमबाग बस स्टेशन में खामियों की शिकायतों पर एमडी सख्त

राजधानी लखनऊ के पीपीपी मॉडल वाले आलमबाग बस स्टेशन में खामियां उजागर होने के बाद खामियों को जल्द दूर करने के लिए राज्य सड़क परिवहन निगम के नए एमडी ने अल्टीमेटम दिया है. साथ ही एमडी ने अगले सप्ताह ही कंपनी के प्रतिनिधियों और अधिकारियों की बैठक बुलाई है.

खामियों को जल्द दूर करने के निर्देश

By

Published : Jul 18, 2019, 2:30 PM IST

लखनऊः आलमबाग बस स्टेशन प्रदेश के पहला पीपीपी मॉडल पर तैयार बस स्टेशन है. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के नए एमडी ने इस बस स्टेशन की खामियों की तमाम शिकायतें मिली हैं. शिकायतों से खफा एमडी डॉ. राजशेखर ने खामियों को दूर करने के लिए अगले सप्ताह ही कंपनी के प्रतिनिधियों और अधिकारियों की बैठक बुलाई है.

खामियों को जल्द दूर करने के निर्देश.
क्या कहा राज्य सड़क परिवहन निगम के एमडी ने-
  • प्रबंध निदेशक को शिकायत प्राप्त हुई थी कि बस स्टेशन पर चालक-परिचालकों के लिए बने रेस्ट रूम का एसी रात में बंद कर दिया जाता है.
  • जिससे चालकों की नींद पूरी नहीं हो पाती है,जो बस संचालन के दौरान बड़ी दुर्घटना का सबब बन सकती है.
  • उन्होंनें कहा कि पीपीपी मॉडल का यह प्रदेश का पहला बस स्टेशन है. कुछ दिक्कतें हैं इन्हें जल्द दूर कराया जाएगा.
  • कमियों को ध्यान में रखकर अगले सप्ताह इसका संचालन करने वाले अधिकारियों की संयुक्त बैठक बुलाई गई है.
  • इस बैठक में आलमबाग बस स्टेशन पर जो भी कमियां होंगी उसकी बिंदुवार चर्चा होगी.
  • सभी कमियों को 15 से 20 दिन के अंदर दुरुस्त करा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details