लखनऊः आलमबाग बस स्टेशन में खामियों की शिकायतों पर एमडी सख्त
राजधानी लखनऊ के पीपीपी मॉडल वाले आलमबाग बस स्टेशन में खामियां उजागर होने के बाद खामियों को जल्द दूर करने के लिए राज्य सड़क परिवहन निगम के नए एमडी ने अल्टीमेटम दिया है. साथ ही एमडी ने अगले सप्ताह ही कंपनी के प्रतिनिधियों और अधिकारियों की बैठक बुलाई है.
खामियों को जल्द दूर करने के निर्देश
लखनऊः आलमबाग बस स्टेशन प्रदेश के पहला पीपीपी मॉडल पर तैयार बस स्टेशन है. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के नए एमडी ने इस बस स्टेशन की खामियों की तमाम शिकायतें मिली हैं. शिकायतों से खफा एमडी डॉ. राजशेखर ने खामियों को दूर करने के लिए अगले सप्ताह ही कंपनी के प्रतिनिधियों और अधिकारियों की बैठक बुलाई है.
- प्रबंध निदेशक को शिकायत प्राप्त हुई थी कि बस स्टेशन पर चालक-परिचालकों के लिए बने रेस्ट रूम का एसी रात में बंद कर दिया जाता है.
- जिससे चालकों की नींद पूरी नहीं हो पाती है,जो बस संचालन के दौरान बड़ी दुर्घटना का सबब बन सकती है.
- उन्होंनें कहा कि पीपीपी मॉडल का यह प्रदेश का पहला बस स्टेशन है. कुछ दिक्कतें हैं इन्हें जल्द दूर कराया जाएगा.
- कमियों को ध्यान में रखकर अगले सप्ताह इसका संचालन करने वाले अधिकारियों की संयुक्त बैठक बुलाई गई है.
- इस बैठक में आलमबाग बस स्टेशन पर जो भी कमियां होंगी उसकी बिंदुवार चर्चा होगी.
- सभी कमियों को 15 से 20 दिन के अंदर दुरुस्त करा दिया जाएगा.