लखनऊः यूपी विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पूर्व गवर्नर मोतीलाल बोरा का शोक प्रस्ताव रखा गया. नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी समेत सभी दलीय नेताओं ने शोक प्रस्ताव रखा. इस मौके पर सदन में कोरोना वॉरियर्स और उत्तराखंड त्रासदी में मारे गये लोगों को नमन किया गया. इसके साथ ही उनके परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की गयी.
कोरोना वॉरियर्स को नमन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पूर्व गवर्नर मोतीलाल बोरा के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद कोरोना वॉरियर्स को नमन किया.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने कोरोना के खिलाफ बहुत अच्छे तरीके से जंग लड़ा. कोरोना काल में खुद की चिंता न करते हुए हमारे स्वास्थ्य कर्मियों और कोरोना वॉरियर्स ने अविस्मरणीय और सराहनीय योगदान दिया है. हमारे कई स्वास्थ्यकर्मी और कोरोना वॉरियर्स इस दौरान वायरस की चपेट में आये. उनकी असमय मौत हो गयी. उन्हें जान से हाथ धोना पड़ा. आज वो भी समय आ गया है कि देश में ये वायरस अब आखिरी दौर में है. पूरी दुनिया में भारत एक मात्र ऐसा देश है, जिसने कोरोना की दो-दो वैक्सीन लांच की है. आज हम उन सभी कोरोना वॉरियर्स, स्वास्थ्य कर्मियों को याद करें और उन्हें नमन करें, जिन्होंने कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई में अहम योगदान दिया है. आज पूरे सदन की ओर से मैं कोरोना के खिलाफ स्वास्थ्य कर्मियों और कोरोना वॉरियर्स का अभिनंदन करता हूं.
उत्तराखंड त्रासदी में मृत लोगों को किया नमन
सीएम योगी ने कहा कि उत्तराखंड में ग्लेशियर के फटने से एक भीषण त्रासदी हुई है. इसमें काफी बड़ी संख्या में जनहानि और धन हानि हुई है. जनहानि में उत्तर प्रदेश के भी काफी लोगों की जान-माल का नुकसान हुआ है. कुछ लोगों के शव भी मिले हुए हैं. कुछ लोग लापता हैं. प्रदेश की ओर से मंत्री समूह की एक टीम बनायी गयी है, जो वहां निगरानी कर रही है. गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने उत्तराखंड का दौरा किया है. उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के साथ बैठक की है. सरकार के साथ संवाद बनाकर काम कर रहे हैं. इसके साथ ही अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी के नेतृत्व में शासन के अधिकारियों की एक टीम उत्तराखंड त्रासदी के लिए काम कर रही है. आज के इस अवसर पर उत्तराखंड त्रासदी में जान गवाने वाले लोगों के प्रति अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. इसके साथ ही जो लापता हुए हैं, उन्हें खोजने को लेकर हमारा पूरा प्रयास है. राज्य सरकार इस संकटकाल में उनके साथ खड़ी है.
मुख्यमंत्री के बाद नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी, बसपा नेता लालजी वर्मा, पूर्व मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, अपना दल के नील रतन पटेल सभी दलीय नेताओं ने शोक प्रस्ताव रखा.