लखनऊ: परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने बुधवार सुबह काकोरी में हुई भयानक बस दुर्घटना पर अफसोस व्यक्त किया है. इसके साथ ही उन्होंने दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मुआवजे का भी एलान किया है. मंत्री अशोक कटारिया ने मृतक के परिजनों को 5 लाख और घायलों को ढाई लाख रुपए देने की घोषणा की है. इसके साथ ही उन्होंने घटना पर गंभीरता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर मामले की रिपोर्ट तलब की है.
बता दें कि बुधवार सुबह काकोरी में हरदोई डिपो की दो बसें आपस में टकरा गई थीं. यह दुर्घटना इतनी भयानक थी कि इसमें मौके पर ही 5 लोगों ने दम तोड़ दिया था, इसके अलावा एक स्कूटी सवार की भी मौत हो गई थी. इन 6 लोगों को अब परिवहन निगम की तरफ से पांच लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा, साथ ही घटना में घायल हुए यात्रियों को ढाई ढाई लाख रुपए क्षतिपूर्ति के तौर पर परिवहन निगम के नियमों के मुताबिक दिए जाएंगे.