उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

5 हजार पुलिसकर्मियों को प्रतिनियुक्ति पर लेगा यातायात निदेशालय

उत्तर प्रदेश के कई शहरों में बिगड़ती यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए अब यातायात निदेशालय 5 हजार पुलिसकर्मियों को प्रतिनियुक्ति पर लेगा. यातायात की व्यवस्था सुचारू रूप से बनाये रखने के लिए इनका सहयोग लिया जायेगा.

By

Published : Nov 26, 2020, 4:01 AM IST

5 हजार पुलिसकर्मियों की होगी प्रतिनियुक्ति
5 हजार पुलिसकर्मियों की होगी प्रतिनियुक्ति

लखनऊःउत्तर प्रदेश के कई शहरों में यातायात की समस्याएं आने वाले दिनों में और भी गंभीर होने वाली हैं. जिसको देखते हुए यातायात निदेशालय 5 हजार पुलिसकर्मियों को प्रतिनियुक्ति पर लेने की योजना बना रहा है. इसके लिए पिछले दिनों यातायात निदेशालय की ओर से प्रदेश के डीजीपी को प्रस्ताव भेजा गया था. जिस पर अब डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने सहमती दे दी है. इसमें सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर रैंक तक के पुलिसकर्मी शामिल होंगे.

सुधरेगी ट्रैफिक व्यवस्था

यातायात निदेशालय को मिलेंगे 5 हजार पुलिसकर्मी
प्रदेश की लखनऊ, आगरा, वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज, मेरठ और गाजियाबाद जैसे बड़े जनपदों में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए अब यातायात निदेशालय 5 हजार पुलिसकर्मियों को प्रतिनियुक्ति पर लेगा. इसके लिए डीजीपी की तरफ से सहमति मिल चुकी है.
सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक होंगे शामिल
जिन 5 हजार पुलिसकर्मियों को यातायात निदेशालय प्रतिनियुक्ति पर लेगा. उसमें सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर रैंक तक के पुलिसकर्मी शामिल होंगे. इन्हें जिन जनपदों में यातायात व्यवस्था खराब होगी. वहां पर भेजा जाएगा. इससे प्रदेश की यातायात व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने में मदद मिलेगी।

ABOUT THE AUTHOR

...view details