- लखनऊ: केमिकल फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट, कई घायल
राजधानी के चिनहट इलाके में केमिकल फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट हो गया, जिसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना है. मौके पर पहुंची आठ एंबुलेंस बचाव और राहत कार्य में जुटी है. - एटा: जीटी रोड पर बन रहा ओवरब्रिज गिरा, राहत कार्य जारी
यूपी के एटा जिले में एक निर्माणाधीन ओवरब्रिज ढहकर गिर गया. इस पुल के नीचे कई मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. राहत कार्य जारी है और कई लोगों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है. सीओ डॉ. देव आनंद ने बताया कि जीटी रोड पर ओवरब्रिज का निर्माण पीएनसी करा रही है. - कोरोना के खिलाफ जंग: आईआईटी कानपुर में एन-95 और एन-99 मास्क बनना शुरू
आईआईटी कानपुर में अब एन-95 और ए-99 मास्क बनना शुरू हो गया है. इनक्यूबेटर ई-स्पिन नैनोटेक कंपनी द्वारा मास्क का उत्पादन शुरू कर दिया गया है. इससे कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग को जीतने में मदद मिलेगी. इस मशीन से रोजाना 25 हजार मास्क बनाए जाएंगे. - बस्ती: टीईटी की फर्जी डिग्री लगाकर नौकरी हासिल करने वाले पांच शिक्षक बर्खास्त
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक और फर्जीवाड़ा सामने आया है. देशराज नारंग दयानंद इंटर कॉलेज में 5 शिक्षकों की डिग्री फर्जी पाई गई, जिसके बाद उनकी सेवा समाप्त कर दी गई है. पांचों शिक्षकों ने टीईटी की फर्जी डिग्री लगाकर नौकरी हासिल की थी. - हाईकोर्ट ने 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती मामले में अभ्यर्थियों को दी राहत
69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में सफल ऐसे अभ्यर्थियों को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राहत दी है, जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन भरने में गलती कर दी थी. वहीं जिन अभ्यर्थियों ने ओएमआर सीट में उत्तर देने के तरीके में गलती की है. ऐसे अभ्यर्थियों की याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी है कि जो ओएमआर सीट पर दिए निर्देशों को समझ नहीं सकता, वह सहायक अध्यापक बनने के योग्य नहीं है. - वाराणसी: सपा मुखिया अखिलेश यादव ने काशी के लोगों का जाना हाल
अखिलेश यादव ने शुक्रवार को फोन के माध्यम से काशी के लोगों का हाल जाना. उन्होंने कहा कि सपा गरीब-असहायों के बारे में चिंता करने वाली पार्टी है. अखिलेश यादव ने सपा कार्यकर्ताओं से कहा कि आप लोग हर समस्याओं पर नजर बनाए रखिये और समस्या का समाधान करने का प्रयास करते रहिए. - ट्रस्ट की वेबसाइट से मिलेगी राम मंदिर निर्माण की अधिकृत सूचना: चंपत राय
यूपी की अयोध्या नगरी में रामलला के भव्य मंदिर निर्माण की तिथि को लेकर कई तरह के अनुमान लगाए जा रहे थे. अब इन अटकलों पर विराम लग गया है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव ने बताया कि मंदिर निर्माण से जुड़ी सूचना अब ट्रस्ट की वेबसाइट के जरिए दी जाएगी. - रायबरेली: बारिश ने खोली नगर पालिका की पोल, सड़कों पर भरा पानी
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में मानसून की पहली बारिश ने ही नगर पालिका की पोल खोल कर रख दी है. प्रशासन के लाख दावों के बाद भी सड़कों की हालत खस्ता है. - कासगंज: घर के अंदर पशुओं की कटान कर रहे चार आरोपी गिरफ्तार
यूपी के कासगंज जिले में अवैध रूप से पशुओं की कटान कर रहे 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं दो आरोपी भागने में सफल रहे. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में मांस और काटने के औजार बरामद किए हैं. - सोनभद्रः कोविड-19 के खतरे को देखते हुए डॉक्टरों को वितरित की गई पीपीई किट
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में शुक्रवार को आयुष्मान भारत योजना से जुड़े अस्पतालों व सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ को पीपीई किट व मास्क का वितरण किया गया, जिससे वह लोगों की सेवा के साथ-साथ खुद की हिफाजद कर सकें.
यूपी टॉप-10: पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें
कोरोना के खिलाफ जंग में आईआईटी कानपुर में एन-95 और एन-99 मास्क बनना शुरू...हाईकोर्ट ने 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती मामले में अभ्यर्थियों को दी राहत...ट्रस्ट की वेबसाइट से मिलेगी राम मंदिर निर्माण की अधिकृत सूचना: चंपत राय...जानिए यूपी की 10 बड़ी खबरें
टॉप 10 न्यूज