लखनऊ: प्रदेश में तापमान साथ गर्मी बढ़ती जा रही है. अभी से लोग तेज धूप और गर्मी से परेशान हैं. इसी बीच मौसम विज्ञान विभाग ने एक बार फिर मौसम के करवट बदलने के संकेत दिए हैं. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी दो से तीन दिन में प्रदेश कई हिस्सों में बदली छायी रहेगी और हल्की बारिश की संभावना है. बारिश के बाद मौसम में कुछ सुधार होने का अनुमान लगाया जा रहा है. आशा है कि बादलों की आवाजाही से गर्मी से थोड़ी निजात मिल सकती है.
लखनऊ का अधिकतम तापमान रहेगा 36 डिग्री सेल्सियस
राजधानी लखनऊ में गुरुवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 5 डिग्री अधिक है. हालांकि शुक्रवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. पहाड़ों पर चल रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, मुजफ्फरनगर, आगरा, अलीगढ़ और आसपास के जिलों में शुक्रवार को बारिश होने का अनुमान है.