लखनऊ: राजधानी में सीतापुर रोड की नवीन गल्ला मंडी और हरदोई रोड की दुबग्गा मंडी में इन दिनों मौसमी सब्जियों आवक काफी ज्यादा है. ऐसे में मंडियों सब्जियां काफी सस्ते दामों पर बिक रही हैं. हालांकि, प्याज एक बार फिर आम आदमी के आंसू निकालने के लिए तैयार दिख रहा है, वहीं भिंडी और कटहल इतरा रहे हैं तो करेला के स्वाद भी लोगों को थोड़ा कसैला लग रहा है. साथ ही टमाटर भी आज कुछ लाल नजर आया.
इतरा रही भिंडी, करेला भी नीम पर चढ़ने को तैयार
सर्दियों के मौसम में मंडियों में मौसमी सब्जियों की आवक काफी ज्यादा है. ऐसे में सब्जियां काफी सस्ते दाम पर बिक रही हैं. हालांकि प्याज, भिंडी, कटहल और करेला की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. आइए आपको बताते हैं आज राजधानी की मंडियों में क्या है सब्जियों के भाव...
सब्जियों के भाव
आज सब्जियों का फुटकर भाव
सब्जियों के नाम | कीमत (प्रति किलो) |
प्याज | 55 से 60 रुपये |
आलू | 10 से 12 रुपये |
फूलगोभी | 5 से 10 रुपये |
सोया-मेथी | 15 से 20 रुपये |
भिंडी | 70 से 80 रुपये |
बैगन | 10 से 20 रुपये |
परवल | 30 से 40 रुपये |
हरा धनिया | 20 से 25 रुपये |
लौकी | 10 से 15 रुपये |
कद्दू | 10 से 15 रुपये |
मटर | 15 से 20 रुपये |
पालक | 10 से 15 रुपये |
कटहल | 20 से 30 रुपये |
सेम | 20 से 30 रुपये |
शिमला मिर्च | 25 से 30 रुपये |
हरी मिर्च | 35 से 45 रुपये |
चुकंदर | 20 से 25 रुपये |
टमाटर | 20 से 25 रुपये |
अदरक | 40 से 50 रुपये |
करेला | 75 से 80 रुपये |
हरी सब्जियों की आवक ज्यादा होने से मंडियों में सब्जियों के बीते काफी दिनों से स्थिर हैं. लेकिन, इस बीच प्याज के दाम में आये उछाल को लेकर लोगों में थोड़ा डर जरूर पैदा हो गया है.