उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी जारी, जानिए अपने शहर का रेट

By

Published : Nov 26, 2020, 7:09 AM IST

यूपी में आज पेट्रोल-डीजल के दाम एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है. राजधानी लखनऊ में गुरुवार (26 नवंबर) को पेट्रोल के दाम 82.02 रुपये और डीजल 71.95 रुपये प्रति लीटर है.

यूपी में पेट्रोल-डीजल के दाम
यूपी में पेट्रोल-डीजल के दाम

लखनऊ : कुछ दिनों से पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा देखने को मिल रहा है. आज गुरुवार को डीजल और पेट्रोल के दाम में कुछ पैसों की बढ़ोतरी हुई है. जिससे राजधानी लखनऊ में आज पेट्रोल 82.02 रुपये और डीजल 71.95रुपये प्रति लीटर है. लखनऊ में पेट्रोल के दाम में बीते दिन के मुकाबले 0.09 पैसे की वृद्धि हुई है, जबकि डीजल के दाम में 0.18 पैसे की वृद्धि हुई है.


पेट्रोल और डीजल के दाम (प्रति लीटर में)

शहर पेट्रोल (प्रति लीटर) डीजल (प्रति लीटर)
लखनऊ 82.02 (+0.09) 71.95 (+0.18)
कानपुर 81.74 (+0.08) 71.67 (+0.18)
नोएडा 82.10 (+0.09) 72.01 (+0.18)
वाराणसी 82.58 (+0.08) 72.58 (+0.21
प्रयागराज 81.94 (+0.09) 71.88 (+0.18)
आगरा 81.78 (+0.09) 71.69 (+0.18)
गाजियाबाद 81.94 (+0.08) 71.86 (+0.18)
मथुरा 81.50 (+0.09) 71.40 (+0.18)
पीलीभीत 82.34 (+0.09) 72.28 (+0.20)
रायबरेली 82.32 (+0.09) 72.26 (+0.19)

बता दें कि तेल मार्केटिंग कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे से बढ़ी या कम हुई कीमतों को बाजार में लागू करती हैं. इसकी जानकारी आप SMS के जरिए भी प्राप्त कर सकते हैं. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की वेबसाइट पर मिल जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details