लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2023-24 में अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय व राज्य स्तर के करीब एक दर्जन से अधिक खिलाड़ियों का प्रवेश हुआ है. विश्वविद्यालय में इस बार सुपर न्यूमैरिक कोट के तहत 14 खिलाड़ियों के प्रवेश को मंजूरी मिली है. बीते करीब एक दशक में लखनऊ विश्वविद्यालय में पढ़ने के लिए इतने बड़े संख्या में खिलाड़ियों द्वारा प्रवेश लिया गया है. लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने वाले इन स्टार खिलाड़ियों में 3 तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने भारत का नेतृत्व अंतरराष्ट्रीय फलक पर किया है. जबकि इनमें चार खिलाड़ी वह है जिन्होंने विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है. जिन 14 खिलाड़ियों को विभिन्न विषयों में प्रवेश के लिए चयनित किया गया है उनमें से इंटरनेशनल और 4 नेशनल खिलाड़ी शामिल हैं. इसके अलावा एक अन्य राज्य स्तर के खिलाड़ी ने भी प्रवेश के लिए फीस जमा कर दी है. कुल आठ खिलाड़ियों ने अभी तक फीस जमा की है. जबकि 6 खिलाड़ियों की प्रवेश फीस अभी जमा नहीं हुई है.
लखनऊ विश्वविद्यालय में हर वर्ष अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय व स्टेट लेवल पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पढ़ाई जारी रखने के लिए विश्वविद्यालय सुपर न्यूमेरिक कोट के आधार पर अपने यहां प्रवेश देता है. ऐसे खिलाड़ियों को विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन फॉर्म नहीं भरना होता है उन्हें केवल एक एप्लीकेशन विश्वविद्यालय प्रशासन को देना होता है जिसके आधार पर उनके प्रवेश को सुनिश्चित किया जाता है. इस साल विश्वविद्यालय में इंटरनेशनल लेवल पर गोल्ड जीतने वाली खिलाड़ी दिव्यांशी अग्रवाल ने बीए में प्रवेश लिया है. दिव्यांशी ताइक्वांडो में इंटरनेशनल लेवल पर गोल्ड जीत चुकी हैं. इंटरनेशनल लेवल पर सिल्वर मेडल जीतने वाले दो खिलाड़ियों प्रांजलि प्रजापति (लॉन टेनिस) ने बीकॉम ऑनर्स और सुहानी शर्मा (ताइक्वांडो) ने बीएससी मैथ में विषय में प्रवेश लिया है.