लखनऊ: राजधानी के गोमती नगर क्षेत्र में स्थित एक हाई प्रोफाइल बार 'माई बार' मे सोमवार दोपहर को जमकर लात-घूंसे चले थे. मारपीट का वीडियो वायरल हो गया था जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा और पीड़ित दानिश में घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. वहीं पुलिस ने ने बार में काम करने वाले तीन बाउंसर को गिरफ्तार किया है.
- जिस बार में यह घटना हुई वह गोमती नगर के समिट बिल्डिंग के 12वें माले पर है.
- इसे गोमती नगर का हाई प्रोफाइल बार माना जाता है.
- घटना का वीडियो मारपीट के दौरान मौजूद एक व्यक्ति ने बनाया था.
- दोनों पक्षों में नशेबाजी के बाद कहासुनी हुई और जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की जमकर पिटाई कर दी.
- वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से कुछ युवक मिलकर एक युवक को लात घुसे व लोहे की रॉड से पिटाई कर रहे हैं.
सोमवार को 'माई बार' में युवक की पिटाई मामले पर विभूति खंड पुलिस ने बार में काम करने वाले तीन बाउंसर को गिरफ्तार किया है. पुलिस को युवक की पिटाई में बाउंसर राघवेंद्र पांडे, सुधीर और संजीव की भूमिका मिली थी, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों बाउंसर को गिरफ्तार किया है.