उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: आईफोन मंगाकर अमेजॉन को करोड़ों का चूना लगाने वालों को पुलिस ने धर दबोचा

लखनऊ साइबर सेल ने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजॉन को करोड़ों का चूना लगाने वाले तीन जालसाजों को पकड़ा है. जालसाज अब तक कंपनी को दो करोड़ का चूना लगा चुके हैं. जालसाज डिलीवरी पर आए फोन की जगह पैकेट में साबुन और चाय पत्ती भर कर ओटीपी न आने की वजह से समान लेने से इनकार कर देते.

By

Published : Apr 2, 2019, 9:57 PM IST

तीन जालसाज गिरफ्तार

लखनऊ:साइबर सेल ने मंगलवार को तीन जालसाजों को पकड़ा है. तीनों जालसाज देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजॉन को करोड़ों का चूना लगा रहे थे. तीनों कीमती आईफोन मंगाकर डिलीवरी मैन को पैकेट में साबुन और चाय पत्ती भर वापस कर दो करोड़ से अधिक के आईफोन फोन चोरी कर चुके हैं.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी


अमेजॉन की शिकायत पर लखनऊ साइबर सेल ने इस गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तीनों जालसाज राजस्थान की राजधानी जयपुर के पढ़े-लिखे युवा हैं. जालसाजी का यह अनोखा धंधा सिविल इंजीनियरिंग का डिप्लोमा होल्डर धारासिंह चला रहा था. उसके साथ इसके दो अन्य साथी राजकुमार मीना और प्रहलाद सिंह बीएससी, बीए की पढ़ाई करने वाले छात्र हैं.


लखनऊ साइबर सेल को इनके पास से 19 फोन बरामद हुआ है. इसमें से दो कीमती आई फोन है, जिनकी कीमत ₹1,83,800 बताई जा रही है. इसके साथ ही इनके पास से विभिन्न कंपनियों के 81 फ्री एक्टिवेटेड सिम भी बरामद हुआ है. लखनऊ साइबर सेल के अनुसार 2017 से यह गैंग अमेजॉन को ऐसे ही चुना लगा रहा था. अब तक यह गैंग दो करोड़ से अधिक के आईफोन चोरी कर चुका है.


लखनऊ पुलिस के अनुसार ये लोग पहले अमेजॉन पर आईफोन का ऑर्डर देते हैं. ऑर्डर पर जब डिलीवरी मैन आईफोन लेकर पहुंचता, तो वो डिलीवरी मैन को अपनी बातों में उलझा कर रखते. बातों में उलझाए रखने के दौरान वो पैकेट को अपने दूसरे साथी को दे देते. वह साथी शातिराना ढंग से पैकेट के अंदर से आईफोन निकालकर उसमें रिन साबुन या चाय पत्ती का पैकेट डाल देता. जैसे ही काम पूरा होता ओटीपी न आने की वजह से समान लेने से इनकार कर देते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details