उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Medical News : बलरामपुर अस्पताल में एक घंटा गुल रही बिजली, बेहाल हुए मरीज

राजधानी में बलरामपुर अस्पताल में गुरुवार को बिजली गुल होने (Balrampur hospital) के चलते मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. अस्पताल प्रशासन (Medical News) का कहना है 'कुछ देर के लिए बिजली गुल हुई थी. जनरेटर बैकअप दिया गया था.'

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 5, 2023, 9:28 PM IST

लखनऊ :बलरामपुर अस्पताल में बृहस्पतिवार दोपहर एक घंटे बिजली गुल रही. इससे मरीजों के पर्चे (Balrampur hospital) नहीं बन सके. जांच प्रभावित रही, रिपोर्ट तक नहीं मिली. ओपीडी का एसी प्लांट तक बंद हो गया. गर्मी व उमस से मरीज बेहाल होने लगे. ओपीडी में मरीजों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं. अस्पताल प्रशासन का कहना है 'कुछ देर के लिए बिजली गुल हुई थी. जनरेटर बैकअप दिया गया था.'

मरीजों की कतारें

बलरामपुर अस्पताल में बृहस्पतिवार दोपहर 12 से एक बजे तक बिजली गुल रही. ओपीडी के समय बिजली गुल होने से मरीज व तीमारदारों को परेशानी झेलनी पड़ी. ओपीडी हॉल, इमरजेंसी समेत दूसरे वार्ड तक के एसी बंद हो गए. वहीं, ओपीडी में इस दौरान पर्चे बनने बंद हो गए. मरीजों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं. वहीं पैथोलॉजी विभाग में भी काफी परेशानी हुई. एक्सरे, अल्ट्रासाउंड जांच भी काफी देर तक बाधित रही. खून की जांच के लिए मरीजों के बारकोड जनरेट नहीं हो सके. यहां तक की खून की जांच रिपोर्ट भी नहीं मिली. करीब एक बजे बाद बिजली की आपूर्ति शुरू हुई तो पर्चे व जांच का काम शुरू हो सका. अस्पताल के सीएमएस डॉ. अतुल मेहरोत्रा के मुताबिक, 'पॉवर हाउस से बिजली गुल हुई थी. जनरेटर बैकअप दिया गया था. जांच व इलाज नहीं प्रभावित हुआ.'

अस्पताल में मौजूद मरीज


शहर में मिले 29 नए डेंगू मरीज :शहर में गुरुवार को 29 नए मरीज मिले. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, अलीगंज में चार, चन्दरनगर में चार, गुडंबा में एक, इन्दिरानगर में तीन, चिनहट में तीन काकोरी में एक, माल में एक, एनके रोड में दो, सरोजनीनगर में तीन, सिल्वर जुबली में तीन, टूडियागंज में चार डेगू मरीज मिले, वहीं लगभग 1087 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया. कुल आठ घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया.

अस्पताल में मरीजों की लाइन

डेंगू रोग पर प्रभावी रोकथाम एवं नियन्त्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग (मुख्य चिकित्साधिकारी लखनऊ) एवं नगर निगम की संयुक्त टीमों ने गुरुवार को शहर के भारतीय भवन सभासद कार्यालय गणेशगंज, मवैया चौराहा, स्टेट क्लब सहारा स्टेट जानकीपुरम, सभासद का कार्यालय नन्दपुर मायावती काॅलोनी, लखनऊ हाॅस्पिटल नियर कृष्णा नगर थाना, काली चरण डिग्री काॅलेज के पीछे बड़ी काली जी मन्दिर, सर्वोदय नगर विकास भवन, औरंगाबाद चौराहा (शहीद पथ रोड) के आस-पास लार्वा रोधी रसायन एवं फाॅगिंग का कार्य कराया गया.

यह भी पढ़ें : Medical News : दो दिन बाद खुली ओपीडी तो मरीजों की लगीं लाइनें, पैथोलॉजी में भी रही भीड़

यह भी पढ़ें : Medical News : राजधानी में सात मरीजों में डेंगू की पुष्टि, वायरल फीवर का प्रकोप, इन बातों का रखें ख्याल

ABOUT THE AUTHOR

...view details