लखनऊःप्रदेश में लगातार पड़ रही ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लोग बेहाल हैं और जिनके पास ठंड से बचने के संसाधन नहीं हैं, उनका तो बहुत ज्यादा बुरा हाल है. ऐसे में राहत की खबर ये है कि मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज (सोमवार) से न्यूनतम व अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी. लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी. यह क्रम धीरे-धीरे ऐसा ही चलेगा लेकिन अभी ठंडक जनवरी के अंत तक पड़ने के आसार हैं. रविवार को भी लखनऊ के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. एक हफ्ते से लगातार उत्तर प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही थी. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अब ठंड से लोगों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया एक-दो दिनों में तापमान में बढ़ोतरी होगी, जिससे ठंडक से लोगों को राहत मिलेगी. डॉ. गुप्ता ने बताया कि पारे में कुछ बढ़ोतरी होगी लेकिन सर्द हवाएं व कोहरा अभी गिरता रहेगा.
आज से मिलेगी ठंड से थोड़ी राहत
अत्याधिक ठंड से प्रदेश में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. ठंड से बेहाल लोगों के लिए राहत की खबर है कि मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आज से तापमान बढ़ेगा और ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी.
ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था नहीं
पूरा प्रदेश जनवरी माह में भीषण ठंड, कोहरे व सर्द हवाओं की चपेट में है. शहरों में तो नगर निगम ने कुछ जगहों पर अलाव की व्यवस्था की है. ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य चौराहों पर भी अलाव की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग भीषण ठंड से बेहद परेशान हैं. ठंड के कारण लोग शाम होते ही घरों में दुबकने को मजबूर हैं. राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर विधानसभा में स्थित बनी, कटिबगिया, जुनाबगंज, बंथरा, लतीफ नगर, हरौनी आदि प्रमुख चौराहों पर अलाव जलाने जैसी कोई व्यवस्था नहीं की गई है. कोहरे के कारण शाम होते ही यातायात पर बुरा असर पड़ रहा है. सड़कों पर गाड़ियां रेंगने को मजबूर हैं.