लखनऊ: अलीगंज केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक और पर्यावरण को संरक्षित करने वाले सुशील द्विवेदी को अमेरिका की अर्थ डे नेटवर्क पर्यावरण संरक्षण एजेंसी ने अर्थ डे नेटवर्क स्टार पुरस्कार से नवाजा है. यह पुरस्कार सुशील द्विवेदी को शिक्षक की नौकरी के साथ-साथ पर्यावरण के हित के लिए तमाम हितकारी कार्य करने के लिए मिला है. गौरैया बचाओ आंदोलन उनका अहम आंदोलन रहा है. इसके साथ ही कोरोना काल के समय उन्होंने तमाम ऐसे काम किए हैं, जिससे जिससे पर्यावरण को संरक्षित किया जा सके.
सुशील द्विवेदी को मिला अर्थ डे नेटवर्क पुरस्कार. बता दें कि सुशील द्विवेदी को अंतरराष्ट्रीय संस्था अर्थ डे नेटवर्क ने साल 2020 के लिए अर्थ डे नेटवर्क पुरस्कार से नवाजा है. अर्थ डे नेटवर्क स्टार सम्मान उनके पिछले दो दशक में पर्यावरण प्रदूषण से संबंधित संचेतना के वास्तविक प्रयासों के लिए मिला है. इसमें विद्यार्थियों में औषधीय पौधों का ज्ञान, जड़ी-बूटी विज्ञान, औरैया संरक्षण अभियान, विशेषकर कोरोना काल के दौरान पर्यावरण संरक्षण और साथ ही पारंपरिक ज्ञान विज्ञान जागरूकता के लिए उनको पुरस्कृत किया गया है.
सुशील द्विवेदी की ओर से विभिन्न विषयों पर 300 से ज्यादा राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय वेबिनार दिए गए हैं. इनमें वायु प्रदूषण, विविधता संरक्षण, ग्रीन एवं ससटेंनबल वर्ल्ड, स्कूल एनवायरमेंट, लिटरेसी और पर्यावरण प्रबंधन, ऊर्जा संरक्षण, अवैध पेड़ कटाई से जैव विविधता के क्षरण, पर्यावरण संपदाओं के संरक्षण की विधियां, स्वच्छ भारत अभियान, कचरे के पर्यावरण अनुकूल निस्तारण, प्लास्टिक बंदी, जलवायु परिवर्तन जैसे वैश्विक मुद्दे शामिल रहे हैं.
क्या है अर्थ डे नेटवर्क संस्था
अर्थ डे नेटवर्क संस्था का मुख्य कार्यालय अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में है. यह संस्था भारत सहित दुनियाभर के 195 देशों में अपने लाखों कार्यकर्ताओं के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए पिछले 50 से ज्यादा सालों से कार्य कर रही है. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण पुरस्कार समारोह नहीं हो गया. इसी वजह से अर्थ डे स्टार अवार्ड को सुशील द्विवेदी के घर के पते पर भेजा है. संस्था के रीजनल डायरेक्टर साउथ एशिया डॉक्टर करुणा सिंह ने सुशील द्विवेदी को अर्थ डे नेटवर्क स्टार पुरस्कार मिलने पर बधाई दी है.