लखनऊ : राजधानी में अवैध निर्माण कराने के बदले एलडीए के कर्मचारियों और अभियंताओं की घूसखोरी कोई नया विषय नहीं है. ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है, जिसमें निशातगंज में एक अवैध बिल्डिंग का निर्माण कराने के लिए एलडीए के सुपरवाइजर ने बिल्डर से घूस ली.
एलडीए के उपाध्यक्ष ने घूस लेकर अवैध निर्माण कराने वाले सुपरवाइजर को निलंबित करने का आदेश दिया है. इसी प्रकरण में आरोपी जेई के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी की गई है. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने सोमवार को भ्रष्टाचार के आरोप में जोन-6 में तैनात सुपरवाइर सत्तार अली को निलंबित करने का आदेश दिया है. इसके अलावा इस मामले में अवर अभियंता जितेन्द्र दुबे को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.