उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Suicide Case : बेटी ने कहा-मेरे पापा कई दिनों से परेशान थे, मैंने पहली बार उन्हें रोते हुए देखा

लखनऊ विकास प्राधिकरण में संविदा पर कंप्यूटर ऑपरेटर संतोष जायसवाल की आत्महत्या से परिजनों, क्षेत्र के नागरिकों के अलावा उनके सहकर्मी भी सदमे में हैं. संतोष की बेटी का कहना है कि नौकरी से निकाले जाने के बाद से पिता काफी उदास रहते थे और कई बार मैंने उन्हें अकेले में रोते देखा. वहीं सहकर्मियों का कहना है कि संतोष काफी सज्जन थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 26, 2023, 8:07 PM IST

लखनऊ : मेरे पापा कई दिन से पिछले कुछ दिनों से परेशान थे, अपने जीवन में पहली बार मैंने उन्हें रोते हुए देखा, हमने उनसे कहा भी था कि हम लोग मिल कर आपकी लड़ाई लड़ेंगे, लेकिन उन्होंने इस लड़ाई से हार मान ली और हम सब को छोड़ कर चले गए, अब हम लोग क्या करेंगे... नम आंखों से ये बयां किया संतोष जायसवाल की बेटी रितिका उर्फ महक ने. महक की आंखों में आंसुओं का सैलाब, दूसरी तरफ अपने पिता को इंसाफ दिलाने का संघर्ष का दर्द बातों में दिखाई दे रहा था.

एलडीए संविदा कर्मी का आत्महत्या मामला.


महक के लिए महज 22 साल की उम्र में पिता का अचानक चले जाना बहुत दुखद है. उसके दुख में शामिल सैकड़ों लोग भी इस बात की गवाही दे रहे थे कि 45 की उम्र में संतोष को ऐसा करने पर मजबूर करने वालों को सजा जरूर मिलनी चाहिए. इलाके के लोगों का कहा कि संतोष बहुत ही शरीफ इंसान थे. पूजा पाठ करने वाले इंसान ने कैसे इतना बड़ा कदम उठा सकता है. सदर थाना क्षेत्र में अपनी जीवन लीला समाप्त करने वाले एलडीए संविदा कर्मी संतोष के जाने के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. वहीं एलडीए के अन्य संविदा कर्मी भी परिवार के साथ इस लड़ाई में साथ देने का आश्वासन करते दिखाई दिए.

एलडीए संविदा कर्मी का सुसाइड केस.
एलडीए संविदा कर्मी का सुसाइड केस.

इसके अलावा नगर निगम के एक रिटायर रेवेन्यू इंस्पेक्टर व उनके साथ आए एक अन्य व्यक्ति द्वारा भी संतोष कुमार पर नामांतरण कराने के एवज में रुपये वसूलने का आरोप लगाया गया था. कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि आए-दिन अलग-अलग लोगों द्वारा प्राधिकरण भवन आकर संतोष कुमार से रुपयों का तगादा किया जा रहा था. जिससे अक्सर विवाद की स्थिति उत्पन्न होती थी. संतोष कुमार द्वारा आत्महत्या किए जाने के पीछे प्राधिकरण के उच्चाधिकारियों अथवा साथी कर्मियों का कोई सम्बंध नहीं है. उनकी मृत्यु पर प्राधिकरण परिवार संवेदना व्यक्त करता है और शोक की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़ा है.

यह भी पढ़ें : Suicide : लखनऊ विकास प्राधिकरण के संविदाकर्मी ने की आत्महत्या, पत्नी ने एलडीए वीसी पर लगाए गंभीर आरोप

LDA की जनसुनवाई में हुए कई फैसले, लापरवाही बरते पर बाबू निलंबित, जांच के आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details