लखनऊ :राजधानी में एक छात्रा ने शोहदे के डर से घर से बाहर निकलना छोड़ दिया. इतना ही नहीं शोहदे ने घर के पास बने पार्क में अपना अड्डा बना लिया है. आरोप है कि छात्रा के निकलने पर शोहदा छेड़खानी करता है. शोहदे की हरकतों से तंग आकर परिजनों ने थाने में मुकदमा दर्ज (student lodged a complaint against youth) कराया है. परिजनों का कहना है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आरोपी घर के चक्कर लगा रहा है.
पुलिस के मुताबिक, अलीगंज की रहने वाली छात्रा ने गुरुवार को शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी दोस्ती आयुष नामक लड़के से थी, जिससे उसकी कभी-कभी फोन पर बात हुआ करती थी. मगर उसके दोस्तों से छात्रा को जानकारी हुई कि आयुष नशे का आदि है, जिस कारण उसने बात करनी बंद कर दी. छात्रा एक दिन कोचिंग गई हुई थी तभी आयुष ने कोचिंग पहुंचकर गाली गलौज और बदतमीजी की. यह देख कर वहां उपस्थित शिक्षकों ने उसको डाटा तो वह वहां से भाग निकला. आरोप है कि कोचिंग से वापस आते वक्त आयुष ने रास्ते में उसको रोक लिया और जबरन शादी का दबाव डालने लगा. आरोप है कि धमकी देते हए बोला कि अगर शादी से इनकार किया तो अंजाम बुरा होगा. छात्रा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. छात्रा ने जब शादी से इनकार कर दिया तब आयुष ने घर के पास बने एक पार्क में अपना बैठका बना लिया. आरोप है कि जब भी छात्रा वहां से निकलती है तो वह उससे छेड़खानी करता है. छात्रा इतना सहम गई कि उसने कोचिंग जाना ही छोड़ दिया और डर के कारण घर में ही कैद हो गई.