लखनऊ: एलएलबी थर्ड सेमेस्टर के पेपर लीक के मामले की जांच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसटीएफ को सौंपी थी. लखनऊ विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक ले. कर्नल एके मिश्रा से लॉ की परीक्षा से जुड़े सभी प्रश्न पत्र और अन्य दस्तावेज देने के लिए कहा गया है.
लॉ पेपर लीक मामलाः जांच करने लखनऊ यूनिवर्सिटी पहुंची एसटीएफ की टीम
उत्तर प्रदेश के लखनऊ विश्वविद्यालय में एलएलबी थर्ड सेमेस्टर के पेपर लीक के मामले में एसटीएफ की टीम लखनऊ विश्वविद्यालय पहुंची. विश्वविद्यालय में लॉ पेपर लीक का ऑडियो वायरल होने की जांच शुक्रवार को एसटीएफ ने शुरू कर दी थी. शाम को एसटीएफ के सीओ पीके मिश्रा एलयू पहुंचे थे.
उप्र विवि शिक्षक संघ ने राज्यपाल को लिखा पत्र
मामले को लेकर उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ ने राज्यपाल को पत्र लिखा है. संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि राज्यपाल ने कुलपति की नियुक्ति विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से की जाने का वादा किया था. जो नहीं हो पाया.
लखनऊ विश्वविद्यालय पहुंची एसटीएफ
लखनऊ विश्वविद्यालय में पिछले दिनों हुए एलएलबी थर्ड सेमेस्टर के पेपर लीक मामले में काफी खींचतान रही, जिसके बाद इस मामले की जांच करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसटीएफ को सौंपी थी. आज एसटीएफ के करीब आधा दर्जन लोग लखनऊ विश्वविद्यालय पेपर लीक मामले की जांच करने पहुंचे हैं. एसटीएफ की टीम अंदर जांच करने पहुंची.