लखनऊ : मुख्तार अंसारी फिलहाल पंजाब की रोपड़ जेल में बंद है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में उसे दो हफ्ते के अंदर पंजाब से यूपी शिफ्ट करने के लिए कहा है. इससे कुछ दिन पहले मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा अंसारी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखा. उन्होंने अपने पति की जान को खतरा बताते हुए आग्रह किया कि मुख्तार अंसारी का ट्रायल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कराया जाए.
ऐसे शुरू हुआ अपराध का सफर
पहली बार साल 1988 में हत्या के एक मामले में मुख्तार अंसारी का नाम सामने आया. इसके बाद अपराध की दुनिया में मुख्तार अंसारी तेजी से अपने कदम आगे बढ़ाने लगा. साल 1995 में राजनीतिक गलियारे में भी उसने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई . 1996 का विधानसभा चुनाव जीतकर वह विधानसभा पहुंचा.
इसे भी पढ़ें -यूपी लाया जाएगा मुख्तार अंसारी, अलका राय ने कहा- अब होगा न्याय
जब हुई बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या
साल 2005 में बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या हो गई. आरोप लगा कि तब खुद जेल में बंद मुख्तार अंसारी ने मुन्ना बजरंगी और उसके गुर्गों के जरिए कृष्णानंद राय की हत्या करवाई. पूर्वांचल की धरती पर पहली बार एके 47 के गोलियों की गूंज सुनाई दी थी. तब कृष्णानंद राय सहित 7 लोगों की मौत हो गई थी. धीरे-धीरे क्राइम रिकॉर्ड में मुख्तार अंसारी का नाम बढ़ने लगा. बाहुबली मुख्तार अंसारी के खिलाफ 40 से अधिक मामले दर्ज हैं.
टर्निंग प्वाइंट बना बीजेपी विधायक की हत्या