उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Apr 11, 2023, 10:38 PM IST

Updated : Apr 11, 2023, 11:06 PM IST

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव में उपद्रवियों पर रहेगी नजर, स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने कहा, 110 कंपनी पीएसी, 49,152 होमगार्ड जवान होंगे तैनात

निकाय चुनाव को लेकर यूपी में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी. स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि 'केंद्र से 70 कंपनी केन्द्रीय बलों की मांग की गयी है.'

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही यूपी पुलिस ने भी सुरक्षा का चक्रव्यू तैयार कर लिया है. दो चरणों में होने वाले चुनाव को शांति पूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस बल के आवंटन व अन्य व्यवस्थाओं को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया गया है. एक चरण का चुनाव संपन्न कराने में लगभग एक लाख पुलिसकर्मी मुस्तैद रहेंगे. स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि 'कड़े सुरक्षा घेरे में चुनाव संपन्न कराया जाएगा.'

प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए प्रशांत कुमार ने बताया कि 'निकाय चुनाव के दोनों चरणों में 110 कंपनी पीएसी, 49,152 होमगार्ड जवान, 16,252 निरीक्षक व उपनिरीक्षक तथा 92 हजार आरक्षी व मुख्य आरक्षी की ड्यूटी लगायी गयी है. उन्होंने बताया कि 'केंद्र से 70 कंपनी केन्द्रीय बलों की मांग की गयी है.'




स्पेशल डीजी ने कहा कि 'मतदान केन्द्रों का प्रशासनिक टीम द्वारा शत प्रतिशत सत्यापन किया जाएगा और पिछले चुनावों में घटी हिंसात्मक घटनाओं में नामित व प्रकाश में आये लोगों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि संगठित अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर, राष्ट्रीय सुरक्षा कानून और गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि लाइसेंसी शस्त्र धारकों और शस्त्रों का सत्यापन कराया जाएगा तथा अतंरराष्ट्रीय व अन्तरराज्यीय सीमाओं पर अवरोधक लगाकर प्रभावी जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि 'सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक, उत्तेजनात्मक, भड़काऊ सामग्री पोस्ट करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी.'

राज्य में 13 हजार से अधिक होंगे मतदान केंद्र :स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था के मुताबिक 'निकाय चुनाव के दृष्टिगत शांति समिति, प्रबुद्धजनों व धर्मगुरुओं के साथ पुलिस संगोष्ठी आयोजित करेगी. निर्वाचन से संबंधित शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कुल 13,457 मतदान केन्द्र और 43,263 मतदेय स्थल बनाए गए हैं जो वर्ष 2017 से 20 प्रतिशत अधिक है.'


कब कहां होंगे चुनाव :बता दें कि राज्य में नगर निकाय चुनाव अधिसूचना जारी करते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने रविवार को बताया था कि 'चुनाव दो चरणों में चार मई और 11 मई को होंगे, जबकि 13 मई को मतों की गिनती होगी. राज्य के 760 नगरीय निकाय चुनाव के अन्तर्गत कुल 14,684 पदों पर चुनाव होंगे, इसमें 17 महापौर, 1420 पार्षद, नगर पालिका परिषदों के 199 अध्यक्ष, नगर पालिका परिषदों के 5327 सदस्य, नगर पंचायतों के 544 अध्यक्ष और नगर पंचायतों के 7178 सदस्यों को चुनने के लिये चुनाव होगा. सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, देवीपाटन, गोरखपुर और वाराणसी मंडल के 37 जिलों का चुनाव पहले चरण में होगा, जबकि मेरठ, बरेली, अलीगढ़, कानपुर, चित्रकूट, अयोध्या, बस्ती, आजमगढ़ और मिर्जापुर मंडल के 38 जिलों का चुनाव दूसरे चरण में कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने लखनऊ नगर निगम चुनाव के लिए 15 वार्डों के प्रत्याशी घोषित किए, सात महिलाओं को भी टिकट

Last Updated : Apr 11, 2023, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details