लखनऊ : उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही यूपी पुलिस ने भी सुरक्षा का चक्रव्यू तैयार कर लिया है. दो चरणों में होने वाले चुनाव को शांति पूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस बल के आवंटन व अन्य व्यवस्थाओं को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया गया है. एक चरण का चुनाव संपन्न कराने में लगभग एक लाख पुलिसकर्मी मुस्तैद रहेंगे. स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि 'कड़े सुरक्षा घेरे में चुनाव संपन्न कराया जाएगा.'
प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए प्रशांत कुमार ने बताया कि 'निकाय चुनाव के दोनों चरणों में 110 कंपनी पीएसी, 49,152 होमगार्ड जवान, 16,252 निरीक्षक व उपनिरीक्षक तथा 92 हजार आरक्षी व मुख्य आरक्षी की ड्यूटी लगायी गयी है. उन्होंने बताया कि 'केंद्र से 70 कंपनी केन्द्रीय बलों की मांग की गयी है.'
स्पेशल डीजी ने कहा कि 'मतदान केन्द्रों का प्रशासनिक टीम द्वारा शत प्रतिशत सत्यापन किया जाएगा और पिछले चुनावों में घटी हिंसात्मक घटनाओं में नामित व प्रकाश में आये लोगों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि संगठित अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर, राष्ट्रीय सुरक्षा कानून और गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि लाइसेंसी शस्त्र धारकों और शस्त्रों का सत्यापन कराया जाएगा तथा अतंरराष्ट्रीय व अन्तरराज्यीय सीमाओं पर अवरोधक लगाकर प्रभावी जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि 'सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक, उत्तेजनात्मक, भड़काऊ सामग्री पोस्ट करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी.'