उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Aug 7, 2023, 9:29 PM IST

ETV Bharat / state

विधान परिषद में समाजवादी पार्टी ने किया जोरदार हंगामा, कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

विधान परिषद में सोमवार को मणिपुर हिंसा को लेकर सदन में निंदा प्रस्ताव पर चर्चा कराने की मांग खारिज होने पर समाजवादी पार्टी ने जोरदार हंगामा किया. इसके चलते कार्यवाही मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.


लखनऊ :उत्तर प्रदेश विधान मंडल के मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान समाजवादी पार्टी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. सपा सदस्य वेल में आकर बसपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सदन की कार्यवाही को बाधित करने का काम किया. सदन की कार्यवाही के दौरान समाजवादी पार्टी के सदस्य नरेश उत्तम पटेल, लाल बिहारी यादव, राजपाल कश्यप आशुतोष सिंह कई अन्य सदस्यों ने वेल में आकर नारेबाजी की. कई सदस्यों ने टमाटर की माला भी पहनी हुई थी. मणिपुर हिंसा उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था बेरोजगारी महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी ने सरकार को घेरने का काम किया.

मनोज कुमार पांडे.
स्वामी प्रसाद मौर्य.


सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सपा सदस्यों ने वेल में आकर मणिपुर हिंसा को लेकर सदन में निंदा प्रस्ताव पर चर्चा करने की मांग की. जिसे सभापति मानवेंद्र सिंह ने खारिज कर दी. निंदा प्रस्ताव खारिज होते ही समाजवादी पार्टी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की. सदन में जोरदार नारेबाजी को देखते हुए सभापति ने सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित की गई. बार हंगामा होते देखकर सदन की कार्यवाही मंगलवार 11:00 तक के लिए स्थगित कर दी गई.

रविदास मेहरोत्रा.


सदन के बाहर समाजवादी पार्टी के सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि कानून व्यवस्था महंगाई सहित कई विषयों पर चर्चा की मांग की गई. मणिपुर घटना हुई है. भाजपा सरकार में आदिवासी समाज की महिलाओं को दुराचार करके नंगा किया गया है, मानवता शर्मसार हुई है. इन्हीं मुद्दे को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ चर्चा की मांग करते हुए निंदा प्रस्ताव की मांग की गई, लेकिन सरकार के इशारे पर प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोकतंत्र को शर्मसार कर रही है. सपा ने निंदा प्रस्ताव सदन के पटल पर रखा गया, सरकार ऐसे मुद्दे पर उदासीन है, हम सपा सदस्य इसकी निंदा करते हैं.

विधान परिषद में समाजवादी पार्टी का हंगामा.


समाजवादी पार्टी के विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने निंदा प्रस्ताव को लेकर कहा कि भाजपा सरकार के इशारे पर सभापति ने निंदा प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया है. हम निंदा प्रस्ताव को सदन के पटल पर भी पेश करते हैं. उन्होंने कहा कि मणिपुर प्रदेश में कुकी समुदाय की महिलाओं के साथ मानवता को शर्मसार करने वाली, नंगाकर सड़क पर घुमाने वाली घटना से सम्पूर्ण विश्व में भारत की छवि खराब हुई है तथा देश के प्रत्येक प्रदेश की महिलाएं भयाक्रान्त हैं. मणिपुर प्रशासन की विफलता को देखते हुए केन्द्र सरकार का हस्तक्षेप अति आवश्यक हो गया है. समाज में ऐसी घटनाएं पुर्नजन्म न लेने पाए इसलिए इसकी सामूहिक निन्दा की जानी चाहिए.

विधान परिषद में समाजवादी पार्टी का हंगामा.

विशेष डीजी प्रशांत कुमार ने किया निरीक्षण :विधानसभा सत्र शुरू होने के पूर्व विशेष पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समीक्षा करने के लिए निरीक्षण किया. उन्होंने पुलिस प्रबन्ध बेहद टाइट रखने के निर्देश दिए. पुलिस महानिदेशक प्रशान्त कुमार ने बताया कि विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर ली गई है. स्थानीय स्तर पर ट्रैफिक की मामूली फेरबदल रहेगा. इस मौके पर उनके साथ पुलिस कमिश्नर लखनऊ एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे.





यह भी पढ़ें : Manipur violence : सुप्रीम कोर्ट ने राहत कार्यों के लिए तीन महिला जजों का पैनल बनाया, रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी करेंगे CBI जांच की निगरानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details