उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा के लिए सिर्फ धर्म कारोबार, रामनगरी में गरीबों का उजाड़ रही सरकारः अखिलेश यादव

सपा नेता अखिलेश यादव ने प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में कहा कि भाजपा सिर्फ धर्म का कारोबार कर रही है. सपा की सरकार आने पर अयोध्या में चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग चौड़ीकरण के अन्तर्गत आने वाले दुकान और मकान मालिकों को उचित मुआवजा दिया जाएगा.

Etv Bharat
चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग चौड़ीकरण से प्रभावित लोगों ने अखिलेश यादव को अपने ज्ञापन सौंपे

By

Published : Aug 4, 2023, 10:37 PM IST

लखनऊ:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा के लिए सिर्फ धर्म कारोबार है. अयोध्या में चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग चौड़ीकरण के अन्तर्गत आने वाले दुकान और मकान मालिकों को उचित मुआवजा दिए बिना उजाड़ा जा रहा है. अयोध्या में गरीबों, दलितों और पिछड़े वर्ग के लोगों के साथ भाजपा सरकार घोर अन्याय कर रही है.

अखिलेश यादव को ज्ञापन देने पहुंचे अयोध्यावासी.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को गुरुवार प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग चौड़ीकरण से प्रभावित लोगों ने अपने-अपने ज्ञापन सौंपे और उचित मुआवजा दिलाने के लिए उनसे अपने प्रभाव का प्रयोग करने का आग्रह किया. यादव ने उनसे सहानुभूति जताते हुए समाजवादी सरकार बनने पर अयोध्या में जमीनों की अवैध रजिस्ट्री की जांच कराने तथा गरीबों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया. इस अवसर पर अपने सम्बोधन में अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राज में किसान-व्यापारी और निर्बल वर्ग के लोगों के साथ बहुत अन्याय हो रहा है. चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्रवासियों को उजाड़ दिया तो उनके पुनर्वास का क्या होगा? वे अपने पशुधन लेकर कहां जाएंगे? राम मंदिर के निर्माण में जिनकी जमीने-मकान लिए जा रहे है उन्हें पर्याप्त मुआवजा क्यों नहीं दिया जा रहा है.

सपा कार्यालय में लोगों को संबोधित करते अखिलेश यादव.

इसे भी पढ़े-शॉर्ट सर्किट से लोको वर्कशॉप के व्हील सेक्शन में लगी आग, दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर किसानों को बाजार भाव पर मुआवजा दिया गया था. अयोध्या में समाजवादी सरकार के समय भजन स्थल बना था. चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग पर पारिजात, जामुन और पीपल, कदम, पाकड़ के पेड़ों का वृक्षारोपण किया गया था. सरयू तट का सुन्दरीकरण किया गया. भाजपा ने अयोध्या में जमीन की लूट के अलावा और क्या किया है? शिक्षा-स्वास्थ्य और रोजगार की दिशा में सबसे ज्यादा काम समाजवादी सरकार में हुए है.

सपा कार्यालय में सपा कार्यकर्ता व अन्य.

सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा संचार माध्यमों का दुरूपयोग करती है. रोज नए-नए झूठ गढ़ती है. भाजपा सरकार बदलना जरूरी है. इसलिए गरीब, शोषित, वंचितों को बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के बनाये संविधान की रक्षा के लिए वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से हटाना है.कृष्णानगर, परिक्रमा मार्ग, जनौरा, अयोध्या की शशिकला ने बताया कि नेशनल हाई-वे से सटी उनकी भूमि का पर्याप्त मुआवजा नहीं मिल रहा है. नगर आसिफ बाग हलकारा का पुरवा तिवारी का पुरवा, मदरहिया तहसील सदर जिला अयोध्या के मूल निवासी लोग पंचकोसी और चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग पर कई पीढ़ियों से रहते आए हैं. उनकी मांग है कि खेती की जमीन, मकान, दुकान का मुआवजा 6 गुना मिले और निवासी तथा दुकान मुहैया कराई जाए. अखिलेश यादव को सौंपे गए हस्ताक्षरित ज्ञापन में शिव कुमार यादव, मस्तराम, अनन्तराम यादव, राम चन्दर, सीताराम, बलवंत, सुधाकर, सूरज, अमरनाथ दूबे, राम संवारे तिवारी, पिंटू सिंह, सुरेन्द्र पाण्डेय, रामतेज, राजाराम आदि के नाम शामिल है.


यह भी पढ़े-उत्तर प्रदेश की राजनीति में अकेली पड़ी बहुजन समाज पार्टी के लिए आसान नहीं होगी दोबारा वापसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details