उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सामाजिक संगठनों ने राज्यपाल को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

By

Published : May 28, 2021, 1:24 AM IST

राजधानी लखनऊ के सामाजिक संगठनों के लोग राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की. सामाजिक संगठनों ने राज्यपाल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा का विरोध जताया.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

लखनऊःराजधानी के विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों ने गुरुवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलकर उन्हें राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा का विरोध जताया और पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई.

यह भी पढ़ें-up cabinet expansion: राज्यपाल से मिले सीएम योगी, कई मुद्दों पर हुई बातचीत

राज्यपाल से प्रभाव का इस्तेमाल करने का अनुरोध
प्रबुद्ध जनों और सामाजिक संगठनों के लोगों ने राज्यपाल से अनुरोध किया कि वह पश्चिम बंगाल में हिंसा रोकने के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल करें. प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल से कहा कि पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा से पूरा देश दुखी है. यह स्थिति बुद्धिजीवियों के लिए चिंता का कारण बनी हुई है. राज्यपाल से मिले प्रतिनिधिमंडल में क्राइस्ट चर्च कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश चैत्री, सीमैप के रिटायर्ड वैज्ञानिक डॉ. हरमेश चौहान, केंद्रीय सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार निर्मल सिंह, लखनऊ क्रिस्चियन कॉलेज के प्रिंसिपल डेनजील जे. गोडिन, रिटायर्ड कर्नल लक्ष्मी कांत तिवारी, आईआईए के पूर्व चैयरमैन प्रशांत भाटिया मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details