उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

STF ने बरामद किया 1135 किलो गांजा, अंडों के बीच छिपाकर लाया जा रहा था गांजा

यूपी के लखनऊ में एसटीएफ और नारकोटिक्स विभाग ने संयुक्त कार्रवाई कर 1135 किलो गांजा बरामद किया है. बताया जा रहा है यह गांजा अंडों में छिपाकर ले जाया जा रहा था.

एसटीएफ ने बरामद किया 1135 किलो गांजा

By

Published : Sep 5, 2019, 8:59 AM IST

Updated : Sep 5, 2019, 10:25 AM IST

लखनऊ: यूपी एसटीएफ को उड़ीसा से लाई जा रही साडे चार करोड़ की कीमत के गांजे की खेप को पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई है. नारकोटिक्स और यूपी एसटीएफ ने संययुक्त कार्रवाई कर अयोध्या शहर कोतवाली इलाके से गांजे सहित तस्करों को गिरफ्तार किया है. यह गांजा विशाखापट्टनम से अंडों में छिपाकर यूपी लाया जा रहा था.

मामले की जानकारी देते संवाददाता.

पढ़ें:पुलिसकर्मी इस हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज करा सकते हैं अपनी समस्या

  • उड़ीसा से लाई जा रही साड़े चार करोड़ की कीमत के गांजे की खेप बरामद की है.
  • अंडे में छुपाकर लाया जा रहा था 1135 किलो गांजा.
  • उड़ीसा के विशाखापट्टनम से यूपी लाया जा रहा था गांजा.
  • एसटीएफ और नारकोटिक्स की टीम ने कार्रवाई कर जब्त किया गांजा.

गांजा तस्करी का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी बड़े पैमाने पर गांजा तस्करी की घटनाएं सामने आती रही हैं. इस घटना से पहले उड़ीसा के कोरापुट के जंगल में 4.30 करोड़ का गांजा मिला था. शातिर तरीके से उत्तर प्रदेश में गांजे की तस्करी की जाती है और उड़ीसा से बड़े पैमाने पर गांजा तस्करी करके उत्तर प्रदेश लाया जाता है. इससे पहले भी एक गैंग को पकड़ने में यूपी एटीएस को कामयाबी मिली थी. नवंबर 2017 में यूपी एटीएस ने कुशीनगर से 6 क्विंटल गांजा बरामद किया था. जिस ट्रक से गांजा तस्करी किया जा रहा था उस ड्राइवर को गांजे की डिलीवरी करने पर 5000 का इनाम दिया जाता था.

Last Updated : Sep 5, 2019, 10:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details