उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी से मिले सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव

सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव
सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव

By

Published : Aug 1, 2022, 8:13 PM IST

Updated : Aug 1, 2022, 10:47 PM IST

20:11 August 01

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने सोमवार की शाम को सीएम योगी के मुलाकात की है. सूत्रों के हवाले से यह शिष्टाचार मुलाकात बताई जा रही है. हालांकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से रामगोपाल यादव की मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.

सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि रामगोपाल यादव ने सीएम योगी से सपा के कार्यकर्ताओं पर हो रहे उत्पीड़न के मामले को लेकर बातचीत की है. सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सपा कार्यकर्ताओं को कई जिलों में अनावश्यक रूप से मुकदमों में फंसाए जाने, उत्पीड़न करने की जानकारी साझा की है. मुलाकात के दौरान रामगोपाल यादव ने राजनीतिक विरोधी होने के चलते कार्रवाही न किए जाने की बात कही है.

सूत्र बताते हैं कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर भी उन्होंने मुख्यमंत्री से बातचीत की है. रामगोपाल यादव ने सपा कार्यकर्ताओं पर फर्जी तरीके से मुकदमें लगाने व राजनीतिक द्वेस भावना से कार्रवाई करने के विषय पर भी चर्चा की है. सूत्रों का कहना है कि किसी भी व्यक्ति को शासन-प्रशासन द्वारा अनावश्यक रूप से परेशान न करने की बात सीएम योगी ने कही है. मुलाकात के बाद के कहा जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई है. सीएम योगी व सपा नेता रामगोपाल यादव की यह मुलाकात लगभग 10 मिनट हुई.

इसे पढ़ें- आदिवासी समाज की महिला को मेंटली डिस्टर्ब करना चाहते हैं अखिलेश यादव : बृजेश पाठक

Last Updated : Aug 1, 2022, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details