उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: निर्दलीय प्रत्याशी ने विधानसभा के सामने किया आत्मदाह का प्रयास

लखनऊ लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी संजय सिंह राणा ने नामांकन रद्द होने से आहत होकर विधान सभा के सामने आत्मदाह करने का प्रयास किया. राणा ने राजनाथ सिंह पर नामांकन रद्द करने का आरोप लगाया. वहीं मौके पर मौजूद पुलिस ने निर्दलीय प्रत्याशी को कस्टडी में लेकर सिविल हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया है.

जानकारी देते संवाददाता.

By

Published : Apr 29, 2019, 2:14 PM IST

लखनऊ: लखनऊ लोकसभा सीट से पर्चा खारिज हो जाने से नाराज निर्दलीय प्रत्याशी संजय सिंह राणा ने विधान सभा के सामने आत्मदाह करने का प्रयास किया. उसने अपनी गाड़ी के बोनट पर चढ़ कर खुद पर पेट्रोल डाल लिया. जिससे आस-पास भगदड़ मच गई. फिलहाल मौके पर मौजूद पुलिस ने उसे अपनी कस्टडी में लेकर सिविल हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया है.

मीडिया से बातचीत करते संजय सिंह राणा.
  • लखनऊ विधान सभा के सामने निर्दलीय प्रत्याशी संजय सिंह राणा ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया.
  • लखनऊ सीट से लोक सभा प्रत्याशी का कहना है कि प्रशासन सत्ता पक्ष के दवाब में काम कर रहा है.
  • संजय सिंह राणा ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके कहने पर उनका नामांकन रद्द कर दिया गया है.

संजय सिंह राणा ने कहा कि वह लखनऊ से 15 नम्बर के प्रत्याशी है और उन्हें ऑटो रिक्शा चुनाव चिह्न दिया गया था, जो की बाद में रद्द कर दिया गया. इससे साफ जाहिर होता है प्रशासन भ्रष्टाचार में लिप्त है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की इस कार्रवाई से आहत होकर आत्मदाह करने का प्रयास किया है. समाज में जाति व्यवस्था के आधार पर चुनाव लड़े जा रहे हैं, जो कि समाज के लिए हानिकारक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details