लखनऊ:राजधानी की सरोजनीनगर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी सरोजनी नगर तहसील पहुंचे. यहां उन्होंने सरोजनी नगर क्षेत्र में स्थित सभी थानों के क्राइम रजिस्टर की जांच की. इस दौरान उन्होंने बीट अधिकारियों से उनके कामकाज के विषय में भी जानकारी ली.
लखनऊ: सरोजनी नगर तहसील पहुंचे एसएसपी कलानिधि नैथानी, सुनीं फरियादियों की समस्याएं
यूपी की राजधानी लखनऊ की सरोजनी नगर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने फरियादियों के प्रार्थना पत्रों को देखा और संबंधित थाना प्रभारियों को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया.
संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन
संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी सरोजनी नगर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर पहुंचे.
- इस अवसर पर उन्होंने गरीब लोगों को कंबल भी वितरित किए.
- उन्होंने तहसील दिवस में आए फरियादियों के प्रार्थना पत्रों को देखा.
- इन प्रार्थना पत्रों पर संबंधित थाना प्रभारियों को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
- संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस से संबंधित लगभग 20 प्रार्थना पत्र आए.
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाने के बीट अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया.
- इसके साथ ही उनसे क्षेत्र में चल रही घटनाओं के बारे में भी जानकारी ली.