लोकतंत्र का बचाने के लिए इस बार बूथ स्तर तक होगी लड़ाई: अखिलेश - cm up
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एक बार फिर सरकार पर हमला बोला है, उन्होंने कहा है कि भ्रष्टाचार, महंगाई से जनता की कमर टूट गई है, भाजपा के अन्याय के शिकार सभी हैं. इस बार आगामी विधान सभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी बूथ स्तर तक लड़ाई करेगी.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
लखनऊ: समाजवादी पार्टी की तरफ से जारी बयान में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा के अन्याय के शिकार सभी हैं. भ्रष्टाचार, महंगाई से जनता की कमर टूट गई है. समाजवादी पार्टी जनाकांक्षाओं की पूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है. भाजपा के वोट से समाजवादी पार्टी का वोट ज्यादा है. जनता का भरोसा भी सपा पर है. लोकतंत्र का बचाने के लिए इस बार बूथ स्तर तक लड़ाई होगी.
उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा संविधान की मूल भावना के साथ खिलवाड़ हो रहा है, आरक्षण समाप्त किया जा रहा है. पिछड़े, दलित, आदिवासी और महिलाओं के अधिकार समाप्त किये जा रहे हैं. वर्तमान सरकार पिछड़ों की अनदेखी कर रही है. भाजपा-आरएसएस दोनों नफरत की राजनीति चला रहे हैं. समाज को बांटने का जहर फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बार के विधान सभा चुनाव में लोकतंत्र का बचाने के लिए बूथ स्तर तक लड़ाई होगी.