लखनऊ :कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. ऐसे में अस्पतालों को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, कोविड मरीजों को भर्ती करने की नई गाइड लाइन जारी की गई है. इसमें कोविड अस्पताल 30 फीसद मरीज डायरेक्ट भर्ती कर सकेंगे. वहीं, शेष कोविड कमांड सेंटर से बेड अलॉट होंगे.
चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को आदेश जारी किया. उन्होंने कहा कि इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर को सक्रिय कर दिया गया है.
वहीं, भर्ती के नियमों में थोड़ा फेरबदल किया गया है. इसमें 30 फीसद बिस्तरों पर अस्पताल प्रशासन खुद मरीजों की भर्ती कर सकेंगे. शेष 70 फीसद बेड पर कमांड सेंटर से रेफर मरीजों की भर्ती होगी.
यह भी पढ़ें :धर्म सिंह सैनी बोले- प्रतिदिन एक मंत्री और विधायक का भाजपा से होगा इस्तीफा, स्वामी प्रसाद हमारे नेता
निजी अस्पतालों में 10 फीसद बेड रिजर्व