उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्रियों का हो रहा RTPCR टेस्ट, रख रहे ये सावधानी

By

Published : Dec 31, 2020, 10:29 PM IST

चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट विदेश से आने वाले हर व्यक्ति का RTPCR टेस्ट किया जा रहा है. सामान्य परिस्थितियों में भी सभी यात्रियों की कोरोना को लेकर सघन जांच की जा रही है. इसके लिए एयरपोर्ट पर डॉक्टरों की एक टीम तैनात कर दी गई है.

कोरोना जांच
कोरोना जांच

लखनऊः कोरोना के नए स्ट्रेन की पुष्टि के बाद चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर चौकसी बढ़ा दी गई है. विदेशों से आने वाले यात्रियों का RTPCR टेस्ट किया जा रहा है. साथ ही कहीं से भी आने वाले वाले यात्रियों की कोरोना वायरस की सघन जांच की जा रही है.

24 घंटे तैनात है टीम
सरोजिनी नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अंशुमान ने बताया कि लखनऊ के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हमारे डॉक्टरों की टीम तैनात कर दी गई है. इनमें डॉ. दीप्ति अग्रहरि, डॉ. अरुण सोनकर, डॉ. समर सिंह, डॉक्टर आकांक्षा, डॉक्टर इमरान रहीम, डॉक्टर अरविंद कुमार और उनकी सहयोगी टीम 24 घंटे सेवाएं दे रहे हैं.

नए स्ट्रेन को लेकर चौकसी
प्लेन से आने वाले प्रत्येक यात्री की स्कैनिंग की जा रही है, यदि किसी को बुखार अथवा संबंधित बीमारी से किसी भी प्रकार के लक्षण दिखाई देते हैं, तो उसकी कोरोना जांच की जा रही है. कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को देखते हुए लखनऊ एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले सभी यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. संदिग्ध लक्षण पाए जाने पर उनकी कोरोना जांच भी की जा रही है. विदेश से आने वाले यात्रियों का RTPCR टेस्ट किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details