हैदराबाद : कांग्रेस के दिग्गज नेता और मनमोहन सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे आरपीएन सिंह आज बीजेपी में शामिल हो गए. उन्हें जितिन प्रसाद के बाद उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का बड़ा चेहरा माना जाता था. आरपीएन सिंह को सोमवार को जारी हुई कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की सूची में भी नाम शामिल था. कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह को यूपी चुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाया था. हालांकि अब मामला बदल चुका है. वह अब यूपी में 'कमल' खिलाने के लिए प्रचार करेंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी आरपीएन सिंह को स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कुशीनगर की पडरौना सीट से उतार सकती है.
आरपीएन सिंह राहुल गांधी की टीम का हिस्सा रहे हैं. युवा व जुझारू नेता के रूप में भी जाने जाते रहे हैं. वे कांग्रेस की ओर से विधानसभा चुनाव प्रभारी भी रह चुके हैं. आरपीएन सिंह कुशीनगर के शाही सैंथवार परिवार से ताल्लुख रखते हैं. वह केंद्रीय गृह राज्यमंत्री भी रहे चुके हैं. कांग्रेस ने उन्हें कई राज्यों का प्रभारी बनाया था. उनके पिता सीपीएन सिंह कांग्रेस के वफादार नेता थे. वह कुशीनगर से सांसद भी रहे थे. वह 1980 में इंदिरा सरकार में रक्षा राज्यमंत्री बनाया गया था.
पडरौना में हुआ था जन्म
आरपीएन सिंह का जन्म 25 अप्रैल 1964 को पडरौना राजपरिवार में हुआ था. आरपीएन सिंह का पूरा नाम कुंवर रतनजीत प्रताप नारायण सिंह है. इन्हें पडरौना में राजा हेब और भैया जी कहा जाता है. डरौना को लेकर माना जाता है कि ये वही जगह है जहां तम बुद्ध ने आखिरी बार भोजन किया था. रपीएन सिंह के पिता सीपीएन सिंह (CPN Singh) को राजनीति में इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) लेकर आई थीं. सीपीएन सिंह कुशीनगर से लोकसभा सांसद थे.
वो 1980 में इंदिरा गांधी की सरकार में रक्षा राज्यमंत्री भी रहे. सीपीएन सिंह के राजनीतिक कद का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इमरजेंसी के बाद 1980 के लोकसभा चुनाव का प्रचार इंदिरा गांधी ने पडरौना से ही शुरू किया था. इस चुनावी रैली का आयोजन सीपीएन सिंह ने ही करवाया था.
यह भी पढ़ें :UP Election 2022: आरपीएन सिंह को कांग्रेस ने बनाया था स्टार...आज हो गए 'फरार'
आरपीएन सिंह ने अपनी स्कूली शिक्षा देहरादून के दून स्कूल से पूरी की है. यह वही स्कूल है जहां से राजीव गांधी, राहुल गांधी, नवीन पटनायक जैसी शख्सियतों ने पढ़ाई की है. 1982 में उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफन्स कॉलेज में एडमिशन लिया. यहां से उन्होंने हिस्ट्री में बीए की डिग्री हासिल की. इसके बाद आगे की पढ़ाई आरपीएन सिंह ने अमेरिका से पूरी की.