उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

48 जनपदों के निकायों के वार्डों की आरक्षण सूची जारी, मांगे गए सुझाव

ो

By

Published : Dec 1, 2022, 5:48 PM IST

Updated : Dec 1, 2022, 7:13 PM IST

17:46 December 01

आरक्षण सूची जारी

लखनऊ :गुरूवार को 48 जनपदों के निकायों के वार्डों का आरक्षण जारी किया गया है. शेष जनपदों के निकायों के वार्डों का आरक्षण भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने बताया कि जिन जनपदों के निकायों के लिए वार्डों का आरक्षण जारी हुआ है, उनमें शाहजहांपुर, अमरोहा, अमेठी, अयोध्या, अलीगढ़, उन्नाव, एटा, औरैया, कानपुर देहात, कासगंज, कुशीनगर, कौशाम्बी, गाजियाबाद, गाजीपुर, गोंडा, गौतमबुद्धनगर, चंदौली, चित्रकूट, जालौन, जौनपुर, देवरिया, पीलीभीत, प्रतापगढ़, फिरोजाबाद, बदायूं, बरेली, बलरामपुर, बस्ती, बहराइच, बांदा, बागपत, बाराबंकी, भदोही, महाराजगंज, महोबा, रायबरेली, लखनऊ, लखीमपुरखीरी, वाराणसी, श्रावस्ती, संतकबीरनगर, संभल, सिद्धार्थनगर, सुल्तानपुर, सोनभद्र, हमीरपुर, हाथरस एवं हापुड़ शामिल हैं.

वहीं स्थानीय निकाय चुनाव 2022 के लिए नगर विकास विभाग ने गुरुवार को लखनऊ के 110 वार्डों के लिए संभावित आरक्षण सूची जारी (Reservation list issued for 110 wards) कर दी है. सूची के प्रकाशन के एक सप्ताह के भीतर इस पर आपत्ति और सुझाव मांगे गए हैं. आपत्ति और सुझाव के निस्तारण के बाद इसको लागू कर दिया जाएगा. आरक्षण सूची के मुताबिक 110 में से 61 वार्ड आरक्षित हैं. 37 वार्डों में महिलाओं के लिए आरक्षण की व्यवस्था की गई है. अधिकांश वार्डों में आरक्षण पिछले बार के हिसाब से ही रखा गया है. कुछ जगहों पर मामूली बदलाव किए गए हैं, जोकि चक्रानुक्रम में किए गए बदलावों का हिस्सा हैं. लखनऊ के 110 वार्डों में इस आरक्षण सूची (Reservation list issued for 110 wards) का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था.

प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात की ओर से जारी की यह सूची उस रैपिड सर्वे पर आधारित है जोकि 110 वार्डों में जातीय संख्या के आधार पर किया गया था, जिसमें सबसे अधिक जोर पिछड़े वर्ग के वोटरों पर था. अब जो भी लोग इस आरक्षण सूची से संतुष्ट नहीं हैं उनके पास में अवसर होगा कि वह नगर विकास विभाग के समक्ष अपनी आपत्ति और सुझाव रख सकें. आठ दिसंबर तक निस्तारण कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि लखनऊ मैं भारतीय जनता पार्टी का सदन में बहुमत है. 110 की संख्या में 60 से अधिक पार्षद भारतीय जनता पार्टी के हैं. समाजवादी पार्टी दूसरा सबसे बड़ा दल है. तीसरे नंबर पर निर्दलीय हैं. इसके आगे कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के भी कुछ पार्षद हैं.



इस तरह से हुआ आरक्षण का वितरण

सामान्य वर्ग-50
पिछड़ा वर्ग-14
अनुसूचित महिला-पांच
पिछड़ा वर्ग महिला-सात
महिला-25
अनुसूचित जाति-9

यह भी पढ़ें : शहीद पथ से एयरपोर्ट तक जाने की राह होगी आसान, नए फ्लाई ओवर का राजनाथ सिंह करेंगे लोकार्पण

Last Updated : Dec 1, 2022, 7:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details