लखनऊ :उत्तरी जोन के इंदिरानगर थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता को उसके पति ने घर से बाहर निकाल दिया. पीड़िता चौबीस घंटे से ज्यादा घर के बाहर बैठी रही. इस दौरान सास या पति ने घर का दरवाजा तक नहीं खोला. आरोप है कि पीड़िता ने पुलिस से भी गुहार लगाई लेकिन पुलिस ने भी नहीं सुनी. सोमवार को महिला का रोता हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
इंदिरानगर थाना क्षेत्र के अबरार नगर खुर्रम नगर की रहने वाली नाजिया के मुताबिक उसका विवाह इसी वर्ष फरवरी में रूदाद खान से हुआ था. आरोप है कि शादी के बाद पति व ससुराल वालों ने उसे चौदह दिन घर में रखा.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो इसके बाद पीड़िता को पति रूदाद यह कहकर मायके छोड़ आया कि कुछ दिन में आकर ले जाएगा. पर वह लेने नहीं आया. जब वह रविवार को खुद ससुराल पहुंची तो पीड़िता को पति ने घर से बाहर निकाल दिया.
यह भी पढ़ें :टीम-9 की बैठक में बोले सीएम योगी, मरीजों को एंबुलेंस नहीं मिली तो होगी कड़ी कार्रवाई
इसके बाद रविवार सुबह से ही साजिया घर से बाहर खड़ी रही, रोती रही. पर पति या सास में से किसी ने दरवाजा नहीं खोला. इसी बीच उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में देखा जा सकता हैं कि पीड़िता अपने घर के बाहर दरवाजा खुलवाने की गुहार लगा रही है लेकिन सुनने वाला कोई नही.
झूठ बोलकर रचाई शादी
पीड़िता नाजिया ने बताया कि उनसे झूठ बोलकर शादी रचाई गई थी. शादी से पहले रूदाद के घर वालों ने जिस घर को अपना बताया था, वह किराए का निकला. पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि रूदाद पहले से शादी शुदा था और पहली पत्नी को भी उसने इसी तरह से छोड़ दिया था. पीड़िता ने बताया कि रूदाद पेशे से एक फार्मा कंपनी में एमआर है.
क्या बोले इंस्पेक्टर
इस मामले पर बात करते हुए इंस्पेक्टर इंदिरानगर अमरनाथ प्रजापति ने बताया कि मामला संज्ञान में आया था. फिलहाल महिला को घर खुलवाकर अंदर करवा दिया गया है. पति-पत्नी में आपस में विवाद है. इनका एक विवाद शादी के कुछ दिन बाद ही न्यायालय पहुंच गया था जो अभी विचाराधीन है. घर से निकालने के मामले मे पीड़िता ने कोई तहरीर नही दी है.