लखनऊः कोरोना महामारी ने इस साल सभी त्योहारों की रौनक फीकी कर दी है. यही कारण है कि नवरात्र में भी इस बार चहल-पहल कम है. सरकार की गाइड लाइन और कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए इस बार विजयादशमी पर लखनऊ की रामलीला कमेटियों ने रावण के पुतले का दहन कार्यक्रम स्थगित कर दिया है. इसकी वजह से रावण का पुतला बनाने वाले कारीगर परेशान हैं.
राजधानी लखनऊ में इस बार रावण का पुतला बनाने वाले कारीगरों पिछली सालों की अपेक्षा में कम आर्डर मिले हैं. इसकी वजह से कारीगर परेशान है. कारीगरों का कहना है कि इस बार कोरोना के चलते ज्यादातर रामलीला कमेटियों ने रावण के पुतले दहन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है. यही कारण है बड़े पुतले की बजाय हमने छोटे पुतले बनाए थे, लेकिन इनकी भी डिमांड नहीं है. इस साल सिर्फ दस फीसद ही रावण के पुतले की डिमांड है.
कोरोना ने चौपट किया कारोबार
लखनऊ के मड़ियांव स्थित कारीगर इस्लाम ने बताया कि कोरोना के कारण कमेटियों ने रावण दहन का कार्यक्रम स्थगित करने का निर्णय लिया था. इससे उम्मीद थी कि इस बार रावण के छोटे पुतले की डिमांड होगी. इस वजह से हमने छोटे पुतले बनाने शुरू कर दिए थे, लेकिन छोटे पुतलों की भी डिमांड नहीं है. इस्लाम का कहना है कि हर साल लगभग 400 से 500 पुतले बिक जाते थे, लेकिन इस बार व्यापार बिल्कुल चौपट हो गया है.