उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

विधायक मदन भैया बोले, किसानों का शोषण कर रही भाजपा सरकार, जनता करेगी सत्ता से बाहर

By

Published : Jan 4, 2023, 7:29 PM IST

राष्ट्रीय लोकदल विधायक मदन भैया (Rashtriya Lok Dal MLA Madan Bhaiya) ने बुधवार को भाजपा पर कड़ा हमला बोला. चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.

Etv Bharat
राष्ट्रीय लोकदल विधायक मदन भैया का प्रेस वार्ता

लखनऊ: राष्ट्रीय लोकदल के विधायक मदन भैया (Rashtriya Lok Dal MLA Madan Bhaiya) ने बुधवार को प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि खतौली की जनता ने राष्ट्रीय लोकदल को अपना अपार स्नेह और आशीर्वाद दिया है. खतौली की जनता ने उपचुनाव में जनविरोधी और किसान विरोधी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दिया है और आगे आने वाले लोकसभा चुनाव में देश-प्रदेश की जनता गूंगी बहरी सरकार को सत्ता से बाहर कर देगी.

विधायक मदन भैया ने भारतीय जनता पार्टी को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार लगातार किसानों का शोषण कर रही है इसलिए गन्ना मूल्य घोषित करने से सरकार कतरा रही है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के निर्देश पर पार्टी की तरफ से पूरे प्रदेश में किसान संदेश अभियान की शुरुआत की गई है, जिसमें गन्ने का लाभकारी मूल्य घोषित कराने और बकाया भुगतान की मांग को लेकर किसानों के एक लाख से अधिक पत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे जा रहे हैं.

अगर सरकार शीघ्र ही गन्ने के लाभकारी मूल्य की घोषणा के साथ-साथ गन्ने के बकाया मूल्यों का भुगतान नहीं करेगी, तो राष्ट्रीय लोकदल आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगा.

इस अवसर पर व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने चौधरी चरण की फोटोयुक्त नव वर्ष का कैलेंडर लांच किया, जिससे चौधरी चरण सिंह के विचार को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा. बता दें कि राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशी मदन भैया ने खतौली सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजकुमारी सैनी को हराया था. इस सीट पर उपचुनाव हुआ था. पहले इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के ही विधायक थे लेकिन उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई थी.

यह भी पढ़ें:31 मार्च तक बढ़ा राष्ट्रीय लोकदल का सदस्यता अभियान, 10 लाख नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details